×

Chandauli News: बेरोजगार युवाओं के लिए झटकाः मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना गति धीमी, डीएम ने बैंकों को लगाई फटकार

Chandauli News: शासन ने जनपद चंदौली के लिए इस योजना के तहत 1700 युवाओं को उद्यमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए विभिन्न बैंकों को 880 आवेदन भेजे गए थे।

Sunil Kumar
Published on: 10 Jun 2025 5:47 PM IST (Updated on: 10 Jun 2025 8:40 PM IST)
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: चंदौली जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) की प्रगति निराशाजनक रही है। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए बैंकों को लंबित आवेदनों का तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

लक्ष्य बड़ा, उपलब्धि कम

शासन ने जनपद चंदौली के लिए इस योजना के तहत 1700 युवाओं को उद्यमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए विभिन्न बैंकों को 880 आवेदन भेजे गए थे। लेकिन, बैंकों ने अभी तक केवल 223 आवेदन ही स्वीकार किए हैं और मात्र 184 आवेदकों को ही ऋण वितरित किया गया है। यह आंकड़े योजना की सुस्त रफ्तार को दर्शाते हैं।

अस्वीकृत आवेदनों पर जिलाधिकारी की नाराजगी

जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन अस्वीकृत किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आवेदन को अस्वीकार करने से पहले उसका स्पष्ट कारण बताना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में की जाएगी।

लंबित आवेदनों का जल्द निस्तारण हो

जिलाधिकारी ने बैंकों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जितने भी आवेदन लंबित हैं, उन पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिना कारण निरस्त किए गए आवेदन

अध्यक्ष ने स्वयं बैंक द्वारा अस्वीकृत किए गए कुछ अभ्यर्थियों से बात की। इस दौरान यह सामने आया कि कई बैंकों ने बिना किसी ठोस कारण के युवाओं के आवेदन निरस्त कर दिए थे। इस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को इन मामलों की दोबारा जांच करने का आदेश दिया है।

एसबीआई, सैय्यदराजा की कार्यशैली पर सवाल

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सैय्यदराजा शाखा द्वारा सबसे अधिक आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक, चंदौली और क्षेत्रीय प्रबंधक को इस शाखा द्वारा अस्वीकृत किए गए सभी आवेदनों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक सहित जिले के अन्य बैंकों में लंबित आवेदनों पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, एनआरएलएम, उपायुक्त उद्योग, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, और विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व उप शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story