×

Chandauli News: गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली-हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Chandauli News: यह स्पेशल ट्रेन 11 जून 2025 से 19 जुलाई 2025 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04092, नई दिल्ली से हावड़ा के लिए हर बुधवार और शनिवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी।

Sunil Kumar
Published on: 11 Jun 2025 8:04 AM IST
Summer Special Train
X

Summer Special Train

Chandauli News:यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन नई दिल्ली और हावड़ा के बीच चलेगी और बिहार के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी

कब से कब तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन?

यह स्पेशल ट्रेन 11 जून 2025 से 19 जुलाई 2025 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04092, नई दिल्ली से हावड़ा के लिए हर बुधवार और शनिवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 8:20 बजे दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), 9:30 बजे बक्सर, 10:30 बजे आरा, 10:53 बजे दानापुर, 11:30 बजे पटना जंक्शन, 12:16 बजे बख्तियारपुर, 12:33 बजे बाढ़, 12:55 बजे मोकामा, 1:53 बजे किउल, 2:21 बजे जमुई और 3:38 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रात 9:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वापसी का क्या रहेगा समय?

वापसी में गाड़ी संख्या 04091, हावड़ा से नई दिल्ली के लिए 12 जून 2025 से 20 जुलाई 2025 तक हर गुरुवार और रविवार को रात 11:50 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 5:13 बजे झाझा, 5:38 बजे जमुई, 6:12 बजे किउल, 6:40 बजे मोकामा, 6:58 बजे बाढ़, 7:16 बजे बख्तियारपुर, 8:15 बजे पटना जंक्शन, 8:53 बजे दानापुर, 9:26 बजे आरा, 10:08 बजे बक्सर और दोपहर 11:40 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन रात 1:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेन में कैसे कोच होंगे?

इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग तरह के कोच लगाए गए हैं। इनमें प्रथम श्रेणी वातानुकूलित का 1 कोच, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित के 2 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 4 कोच, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित का 1 कोच, शयनयान श्रेणी के 6 कोच और साधारण श्रेणी के 4 कोच शामिल हैं। यह समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है, खासकर उन लोगों के लिए जो गर्मी की छुट्टियों में इन रूटों पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story