×

Chandauli News: कर्मनाशा नदी में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Chandauli News: जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के किनारे शनिवार को कर्मनाशा नदी में शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी सहाबगंज पुलिस को दिया।

Ashvini Mishra
Published on: 24 May 2025 3:08 PM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पास कर्मनाशा नदी में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जब लोग नदी के किनारे गए तब एक नग्न अवस्था शव दिखाई दिया। तत्काल स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसके शिनाख्त में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बता दें की चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के किनारे शनिवार को करनासा नदी में शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी सहाबगंज पुलिस को दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा समेत भारी पुलिस बल पहुंचकर काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।

स्थानीय स्तर पर भी शिनाख्त करने में लगी रही और आसपास के थानों से भी पता किया लेकिन मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका। थाना प्रभारी शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग ने बताया की मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था केवल कत्थई कलर का अंडरवियर पहना हुआ है पहचान कराने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। अज्ञात अधेड़ के शव मिलने के संदर्भ में आसपास के थानों को भी सूचना भेजकर शिनाख्त करने में सहयोग मांगा गया है। वहीं स्थानीय लोगों से भी मृतक अधेड़ के संदर्भ में सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story