TRENDING TAGS :
Chandauli News: रेल यात्रियों की जेब काटने वाले दो शातिर चोर GRP के हत्थे चढ़े, लाखों के मोबाइल बरामद
Chandauli News: दीनदयाल उपाध्याय को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ट्रेनों और स्टेशन परिसर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
Chandauli News
Chandauli News: जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ट्रेनों और स्टेशन परिसर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना को बल देगी।
पकड़े गए चोर और उनका आपराधिक इतिहास
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान मोहर्रम अहमद (32 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय वजीर अहमद, निवासी ग्राम फत्तेपुर, थाना दिलदारनगर, जिला गाजीपुर और जसीम दुर्रानी उर्फ लाई (26 वर्ष) पुत्र मो0 कलीम, निवासी मकान नंबर 70/1, इस्लामपुर मवई खुर्द, थाना अलीनगर, जिला चंदौली के रूप में हुई है। पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इन्होंने पहले भी कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
बरामदगी से खुलासा
गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से विभिन्न कंपनियों के कुल छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 रुपये आंकी गई है। यह बरामदगी इस बात का सबूत है कि यह गिरोह काफी समय से चोरी की गतिविधियों में सक्रिय था और यात्रियों को भारी नुकसान पहुंचा रहा था।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यकुशलता सराहनीय है। टीम में प्रमुख रूप से उ.नि. श्रीकांत मौर्य (जीआरपी डीडीयू), उ.नि. संदीप कुमार राय (जीआरपी डीडीयू), उ.नि. सुनील कुमार (आरपीएफ पोस्ट डीडीयू), उ.नि. निशांत कुमार (आरपीएफ सीपीडीएस डीडीयू), स.उ.नि. सतीश कुमार सिंह (सीआईबी आरपीएफ पोस्ट डीडीयू), हे.का. सुमेर सिंह (जीआरपी डीडीयू), और का. रणधीर सिंह (जीआरपी डीडीयू) शामिल थे। इनकी तत्परता और सतर्कता के कारण ही इन शातिर चोरों को पकड़ना संभव हो सका।
इस गिरफ्तारी से जीआरपी ने यात्रियों को एक सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया है। पुलिस का कहना है कि स्टेशन परिसर और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे अपने सामान का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge