Chandauli News: दिल दहलाने वाली दुर्घटना, चंदौली में दो अलग -अलग रेल हादसों में दो की मौत

Chandauli News: तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास हुई इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में एक बुजुर्ग और एक युवक की जान चली गई।

Sunil Kumar
Published on: 10 Jun 2025 9:29 PM IST
Two killed in two separate train accidents in Chandauli
X

चंदौली में दो अलग -अलग रेल हादसों में दो की मौत (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में आज दो अलग-अलग रेल दुर्घटनाओं ने दो परिवारों को गहरा सदमा पहुंचाया। तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास हुई इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में एक बुजुर्ग और एक युवक की जान चली गई। इन हादसों के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहली घटना: रिश्तेदारी में जा रहे बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

पहली घटना आज सुबह ढोढ़ीया गांव के पास हुई। 72 वर्षीय प्रेम विलास राय किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही वे पिथापुर गांव के नजदीक पहुंचे, वे अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। इस भयानक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह-सुबह हुई इस घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और गांव में मातम छा गया। प्रेम विलास राय एक मिलनसार व्यक्ति थे और उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

दूसरी घटना: युवक की भी ट्रेन से कटकर हुई मौत

दूसरी घटना दोपहर बाद घटित हुई। 20 वर्षीय सुशील राजभर, जो धीना थाना क्षेत्र के पसाई गांव के निवासी थे, तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पूर्व में दुबौलिया गांव के पास अप रेलवे लाइन पर चल रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन आई और वे उसकी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में सुशील की भी दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस जांच में जुटी, गांव में पसरा सन्नाटा

सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने दोनों ही घटनाओं की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से कटकर हुई मौत का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। इन दुखद घटनाओं के बाद ढोढ़ीया और पसाई गांव में मातम का माहौल है। हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग मृतकों के घरों पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इन हादसों ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story