×

Chandauli News: चाचा ही भतीजे का निकला कातिल, तेरहवें दिन पुलिस ने अभियुक्त के निशान देही पर कुएं से शव किया बरामद

Chandauli News: शव उसके चाचा के निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को सायंकाल धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पेट्रोल पंप के समीप कुएं से बरामद किया है, पुलिस पिछले 13 दिनों से लापता लड़के की खोज के लिए कड़ी मशक्कत कर रही थी।

Ashvini Mishra
Published on: 17 May 2025 8:30 PM IST
Chacha Hi Nephew Katil Katil, Thirteenth Day Police recover body from dogs at the behest of the accused
X

चाचा ही भतीजे का निकला कातिल, तेरहवें दिन पुलिस ने अभियुक्त के निशानदेही पर कुएं से शव किया बरामद (Photo- Social Media)

Chandauli News: चन्दौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद प्रधान अरशद अली के पौत्र मंजर अली उम्र साढ़े चार साल पिछले रविवार 4 मई को अचानक घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया। जिसका शव उसके चाचा के निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को सायंकाल धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पेट्रोल पंप के समीप कुएं से बरामद किया है, पुलिस पिछले 13 दिनों से लापता लड़के की खोज के लिए कड़ी मशक्कत कर रही थी। पुलिस को हालांकि सीसीटीवी फुटेज आदि से आशंका हो गई थी कि मृतक का चाचा ही घटना को अंजाम दिया है। परिजन होने के नाते कड़ाई से पूछताछ नहीं कर रही थी।

हत्या करके कुएं में फेंक दिया

जब सीसीटीवी फुटेज आदि सबूत सभी इकट्ठा कर लिया और शनिवार को सकलडीहा सीओ रघुराज ने धीना पुलिस के साथ जब अपना खड़ा रुख दिखाया तो,मृतक का चाचा टूट गया और उसने बताया कि अपने भतीजे को पारिवारिक रंजिश के कारण मैं ही धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के समीप कुएं में हत्या करके फेंक दिया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

चार मई से गायब मंजर अली को परिजनों सहित अन्य लोगों द्वारा काफ़ी खोजा गया पर पता नहीं चला। उसी दिन अरशद अली प्रधान द्वारा अपने पौत्र के गायब होने की तहरीर पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे के खोज में लग गई। पर बारह दिन बाद भी पुलिस बच्चे को ढूढने के लिए दाग स्क्वायड टीम लेकर प्रयास में जुटी रही।घर वाले भी जगह जगह दौड़ धूप कर थक चुके हैं। सकलडीहा पुलिस लगातार स्क्वायड डॉग से बच्चे को ढूढने का प्रयास किया साथ ही गाँव के एक एक घर को पुलिस ने गांव वाले के सहयोग से खंगाला। यही नहीं जनपद गाज़ीपुर के कई इलाके में दबिश दी पर परिणाम शून्य ही रहा। परिजनों ने धर्म गुरुओं सहित तांत्रिकों को भी अपने बच्चे की जानकारी के लिए हाज़िरी दी, इस बीच तमाम जन प्रतिनिधि भी सांत्वना दे चुके है।

पुलिस ने बताया

इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि मृतक मंजर अली का चाचा ही 4 में को अपहरण कर रायपुर गांव के समीप हत्या कर कुएं में शव को फेंक दिया था,जब कमालपुर से लेकर धानापुर और गाजीपुर तक उसके आने जाने का सीसीटीवी फुटेज तथा डॉग स्क्वायड से जांच किया गया तो, हम लोगों को संदेह हो चुका था कि यही घटना को अंजाम दिया है लेकिन परिजन होने के नाते पुख्ता सबूत मिलने पर शनिवार को उससे जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके निशानदेही पर मृतक मंजर अली का शव कुएं में से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आरोपी को निहित धाराओं जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story