TRENDING TAGS :
Chandauli News: गंदे पानी से बीमार हो रहा गांव, हैंडपंप की मरम्मत न होने से बढ़ रही परेशानी
Chandauli News: पिछले कई महीनों से हैंडपंप का फाउंडेशन टूटा हुआ है, जिससे हैंडपंप के आसपास गंदा पानी जमा हो रहा है। इस गंदगी का असर हैंडपंप के पानी पर भी पड़ रहा है, जिससे पानी दूषित हो गया है।
इंडिया मार्क हैंडपंप के गंदे पानी से बीमार हो रहे हैं गांव के लोग (Photo- Newstrack)
Chandauli News: तहसील क्षेत्र नौगढ़ के बरबसपुर गांव की पश्चिमी बस्ती के लोग इन दिनों हैंडपंप की खराबी से परेशान हैं। यहां पिछले कई महीनों से हैंडपंप का फाउंडेशन टूटा हुआ है, जिससे हैंडपंप के आसपास गंदा पानी जमा हो रहा है। इस गंदगी का असर हैंडपंप के पानी पर भी पड़ रहा है, जिससे पानी दूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दूषित जल को पीने से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं।
गंदे पानी में मिल रहा हैंडपंप का जल
स्थानीय लोगों का कहना है कि हैंडपंप के आसपास कीचड़ और गंदगी फैल चुकी है। टूटा फाउंडेशन जल निकासी को बाधित कर रहा है, जिससे वहां जलभराव की स्थिति बन गई है। यही गंदा पानी धीरे-धीरे हैंडपंप में मिल रहा है, जिससे जल की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ा है। परिणामस्वरूप गांव में डायरिया, उल्टी-दस्त और त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
इस बस्ती में अधिकांशतः अनुसूचित जाति के परिवार निवास करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से हैंडपंप की मरम्मत की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से भी शिकायत की, मगर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
जिलाधिकारी से की गुहार
गांव के लोगों ने अब इस गंभीर समस्या की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते फाउंडेशन की मरम्मत नहीं कराई गई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हैंडपंप की मरम्मत कराए, ताकि दूषित जल से हो रही बीमारियों पर रोक लगाई जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge