×

विदेश में नौकरी का झांसा देकर पकड़ा दिया टूरिस्ट वीज़ा, आगे हुआ ये...

Aditya Mishra
Published on: 2 Sept 2018 2:05 PM IST
विदेश में नौकरी का झांसा देकर पकड़ा दिया टूरिस्ट वीज़ा, आगे हुआ ये...
X

सुल्तानपुर: घर की दयनीय हालात के चलते बेरोज़गार विदेशों में नौकरी करने को मजबूर है। लेकिन उन्हें वहां कैरियर और मोटी तनख्वाह का सब्ज़बाग दिखाकर ठगने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जयसिंहपुर कोतवाली के सिसौड़ा गांव का प्रकाश में आया है। यहां गांव के ही एक युवक ने पड़ोस के दो युवकों से विदेश में नौकरी के नाम पर मोटी रकम ऐंठ ली और बदले में टूरिस्ट वीज़ा पकड़ा दिया।

दोनों युवकों को ये बात तब पता चली जब वो दुबई पहुंच गए और यहां पैसे तो दूर उन्हें खाने तक के लिए लाले पड़ गए। गनीमत ये रही कि एक मुस्लिम युवक इनके लिए फ़रिश्ता बना। जैसे-तैसे जतन कर दोनों युवकों को उसने घर भेजा, तब जाकर उन दोनों की जान बच पाई।

ये है पूरा मामला

जयसिंहपुर कोतवाली के सिसौड़ा गांव निवासी चन्द्रभान कोरी (22) पुत्र देऊ व गोविन्दे (20) पुत्र जगदीश कोरी को गांव के ही राकेश कोरी पुत्र निर्मल कोरी ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दोनों युवकों से 97 हजार रुपया वसूल लिये। 29 मई को दोनों युवकों को टूरिस्ट वीजे पर दिल्ली से दुबई भेज दिया।

दो दिन यहां रखने के बाद दोनों को बंद गाड़ी से दुबई से लगभग 400 किलोमीटर रेगिस्ताननुमा स्थान पर ले जाकर कैद कर दिया गया। जहां उनसे काम के बदले दाम की डिमांड हुई, '600 दिरहम देकर काम दिए जाने की बात कही गई। युवकों ने रुपया देने में असमर्थता जाहिर की तो उन्हें मारा-पीटा जाता व भूखे प्यासे छोड़ दिया जाता रहा।

मुस्लिम युवक बना फरिश्ता

वहां काम कर रहे आजमगढ़ निवासी शानु नाम के व्यक्ति से इन दोनों युवकों की मुलाकात हो गई, जो इनके लिए फरिश्ता बनकर सामने आया। युवकों ने परेशानी बताई तो उसने दोनों को अपने पास रखा, फोन से घर वालों से बात करवाई। परिजनों ने घर से शानु के बताये पते पर वापसी के लिए टिकट की रकम भेजा। तो उसने टिकट करवा कर दुबई दोनों को वापस भेजा।

ये भी पढ़ें...फर्जी पत्रकार: नौकरी के नाम पर कर ली ठगी, ऐसे हुआ अरेस्‍ट

ठगी गयी रकम वापस मांगने पर आरोपी दे रहा धमकी

अब घर पहुंचने के बाद से दोनों युवक जब ठग राकेश कोरी के पास गये और उससे ठगी गयी रकम मांगा तो उक्त उसनें पीड़ितो युवकों को ही धमकाना शुरू कर दिया। दरअस्ल दोनों को टूरिस्ट वीजा देकर भेजा गया था और इसके एवज सत्तानवे हजार रुपया वसूला गया था। जबकि टूरिस्ट वीजा बीस हजार रुपया का होता है। पीड़ित युवक अपने शेष पैसे की ही मांग कर रहे। अंत में परेशान युवकों ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें...नेपाल बॉर्डर पर 12 मानव तस्कर दबोचे, नौकरी का झांसा देकर खाड़ी देश भेजने की थी तैयारी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story