TRENDING TAGS :
यूपी गजब है ! प्रधानाचार्य को नक़ल करवाने से रोका तो डंडे से पीटा
बागपत : बागपत के किरठल मे एक छात्र को नकल करना उस वक्त महंगा पड गया, जब कालेज के प्रधानाध्यापक ने एक अध्यापक के साथ मिलकर उसकी जबरदस्त पिटाई की। प्रधानाचार्य 12वी की परीक्षा के दौरान क्लास के दूसरे छात्रो को नकल करा रहा था। जिसका छात्र ने विरोध किया तो उसकी स्कूल परिसर मे ही डंडो से पिटाई की गयी।
प्रधानाचार्य की पिटाई की गवाही छात्र के शरीर पर बने डंडो के निशान दे रहे हैं। छात्र का आरोप है कि पिटाई करने के बाद भी प्रधानाचार्य ने उसे क्लास रुम मे ही बैठाये रखा। ताकि वह बाहर जाकर पूरा मामला न बता दे, लेकिन जब इण्टर क्लास का एग्जाम खत्म हुआ तो छात्र कालेज से बाहर आया। वहां से उसने 100 नम्बर पर पुलिस को पूरी सूचना दी। पुलिस ने छात्र को रमाला थाना ले जाकर छोड दिया जहां से एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
फिलहाल छात्र का बडोत के एक सरकारी अस्पताल मे ईलाज चल रहा है। छात्र का नाम सुमित है जो दिल्ली का रहने वाला है। छात्र रमाला के किरठल गांव मे रहकर अपने इण्टर के एग्जाम दे रहा था। किरठल के इण्टर कालेज मे वह पेपर दे रहा है।