×

बस्ती पहुंचे सीएम योगी ने जाना कोविड सेंटर का हाल, मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब

आज यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया।

Amril Lal
Reporter Amril LalPublished By Vidushi Mishra
Published on: 27 May 2021 7:48 PM IST
Today, UP Chief Minister Yogi Adityanath arrived on Basti tour, he inspected the Kovid Command Center.
X

सीएम योगी आदित्यनाथ(फोटो-सोशल मीडिया)

बस्ती: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ आज बस्ती दौरे पर थे। भारी बारिश के बीच भी सीएम का तूफानी दौरा जारी रहा। इस दौरान सीएम योगी ने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सीएम योगी ने बच्चों के वार्ड पीकू का भी निरीक्षण किया। लेकिन इस बीच जब पत्रकारों ने सीएम योगी से रूबरू होना चाहा तो सीएम योगी चले गए।

आज यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती दौरे पर पहुंचे, उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल व कैली अस्पताल के पीकूवार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बस्ती और संतकबीरनगर के अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की।

कोविड मरीजों को हर सुविधा

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश के सभी राज्य कोरोना को हराने के अभियान में जुड़े हैं। उन्होंने कहा देश में यूपी सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रदेश है। यूपी में कोरोना के टेस्टिंग का अग्रेसिव अभियान चलाया गया।

आगे उन्होंने कहा कि अभी तक 4.80 करोड़ टेस्ट किए गए हैं। ये देश के अंदर सर्वाधिक है, हमने जीरो से अपनी कैपेसिटी को बढ़ाया। प्रदेश में सैम्पल टेस्ट की कोई व्यवस्था नहीं थी उस की व्यवस्था की गई। 80 हजार कोविड के मरीजों के लिए बेड बनाए गए। जहां पर उन का इलाज हो सके।

सीएम योगी ने कहा कि पहले फेज की सफलता पूर्वक मुकाबला करने के बाद दूसरे फेज में हमारे सामने कुछ चैलेंज आए। लेकिन अचानक ऑक्सीजन की ज्यादा मांग होने लगी। इसके लिए हर जनपद ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बन सके। उस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि हमारे यहां ज्यादा से ज्यादा 3.10 लाख एक्टिव केस गए थे, अब एक्टिव केस की संख्या घट कर मात्र 58 हजार रह गई। आज यूपी में मात्र 3200 पाजिटिव केस सामने आए हैं। यानी हमने पाजिटिव केस कम किए है और रिकवरी ज्यादा। इस के लिए हमने निगरानी समितियों को एक्टिव किया जो ट्रेसिंग और टेस्टिंग कर लोगों को मेडिसिन किट दे रही है। जिससे केस लगातार कम हो रहे हैं।

कोविड से बचने का उत्तम उपाय

सीएम योगी ने कहा की थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए उस की भी तैयारी की गई है। पूर्वांचल में थर्डवेब हमारे लिए दो प्रकार से चुनौती पूर्व होगा। एक कोरोना दूसरे इंसेफ्लाइटिस को लेकर गोरखपुर और बस्ती मण्डल काफी संवेदनशील है। इंसेफलाइटिस के खिलाफ अभियान चला कर बच्चों की होने वाली मौतों को 95 प्रतिशत तक कम किया गया।

पहली जून से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में हम लोग 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन देने जा रहे हैं। 12 वर्ष से जिन अभिभावकों के बच्चे हैं उन को प्रथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

सीएम ने कहा की हम इस महामारी से किसी न किसी रूप में प्रभावित हैं। इस बीमारी के खिलाफ हम सब लोगों को मिलकर अभियान चलाना पड़ेगा। कोविड प्रोटोकाल का हम सभी को पालन करना होगा। मास्क और दो गज की दूरी कोविड से बचने का उत्तम उपाय है इस का पालन हम सभी को करना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि टेस्ट से लोग भागें न गांव गांव में टीमें जा रही है। टेस्ट उन को सुरक्षा प्रदान करने लिए घर तक उपलब्ध कराया जा रहा है। डब्लूएचओ ने यूपी के इस अभियान की सराहना भी की इस लिए टेस्ट से हम को भागना नहीं चाहिए। वैक्सीन से भागें नहीं बारी आने पर अवश्य लगवाएं ये हमारा सुरक्षा कवच है।

वहीं सीएम योगी से जब पत्रकारों ने प्रश्न पूछा तो सीएम साहब तुरंत बगैर जवाब दिए निकल गए। ऐसे में लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं जमीनी हकीकत सीएम योगी सुनना ही नहीं चाह रहे हैं।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story