×

कांग्रेस का बड़ा दावा, हमने लगाए 40 हाइवे स्टॉल्स, 22 जिलों में रसोईघर

प्रवासी मजदूर बहन-भाइयों के लिए हम बसें चलाना चाहते थे लेकिन योगी सरकार ने अपनी कुटिल राजनीति के चलते उसे रोक दिया। हमारे अध्यक्ष को मजदूरों की सेवा के ‘अपराध’ में जेल भेज दिया गया। मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया।

SK Gautam
Published on: 23 May 2020 6:35 PM IST
कांग्रेस का बड़ा दावा, हमने लगाए 40 हाइवे स्टॉल्स, 22 जिलों में रसोईघर
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि इस आपदा में दिन-रात हमारे कार्यकर्ता गरीब, मजदूर, प्रवासी भाइयों-बहनों की सेवा कर रहे हैं। गरीब विरोधी योगी सरकार हमारी सेवाभाव से बौखला गयी है और हमारे नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर रही है। हम इन मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम जोन पंकज मलिक ने जारी बयान में कहा कि पूरे प्रदेश में दो दिन के भीतर योगी सरकार ने दर्जनों मुकदमें कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाद दिये हैं। लेकिन योगी आदित्यनाथ, कान खोलकर सुन लीजिये हम कांग्रेसजन जनता की सेवा से पीछे नहीं हटेंगे। जनता की सेवा करना ही इस आपदा में सच्ची राजनीति है।

हम बसें चलाना चाहते थे लेकिन रोक दिया गया

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर बहन-भाइयों के लिए हम बसें चलाना चाहते थे लेकिन योगी सरकार ने अपनी कुटिल राजनीति के चलते उसे रोक दिया। हमारे अध्यक्ष को मजदूरों की सेवा के ‘अपराध’ में जेल भेज दिया गया। मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया।

ये भी देखें: अब चीन कर रहा है ये काम, नाप रहा है एवरेस्ट की ऊंचाई, जानें क्यों

उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह समेत 13 अन्य, प्रदेश महासचिव बीरेंद्र गुड्डू, सीतापुर जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, पूर्व मंत्री रामलाल राही, मंजरी राही समेत 12 अन्य, जालौन जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, गौतमबुद्धनगर महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, मिर्जापुर जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल, कैलाश नाथ उपाध्याय, गुलाबचंद पाण्डेय, पंकज पटेल, मोनू पटेल, संतोष, आशीष पटेल, लवकुश भारती, शिवम पटेल समेत 25 अन्य अज्ञात कांग्रेस जनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ हैं, लेकिन इन फर्जी मुकदमों से हमारा सेवा कार्य नहीं रुकेगा। हम मरते दम तक अपने गरीब मजदूर भाई-बहनों की सेवा करेंगे।

महामारी में हमने 67 लाख लोगों तक मदद पहुंचाए

प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी जोन वीरेंद्र चैधरी ने बताया कि इस महामारी में हम 67 लाख लोगों तक मदद पहुंचाए हैं। 40 जगहों पर हाइवे पर खाना, नाश्ता, गुड़ बांटा जा रहा है। 22 जिलों में साझी रसोईयां चल रही हैं। इस आपदा में हम अपनी पूरी शक्ति लगाकर जनसेवा कर रहे हैं। सरकार के कायराना दमन से हम नहीं डरेंगे।

ये भी देखें: तबाह हुआ ये देश: नहीं मिल रही दफनाने की जगह,मारी-मारी फिर रही लाशें

SK Gautam

SK Gautam

Next Story