TRENDING TAGS :
CM के सख्त निर्देश: दुर्गा पूजा, नवरात्रि, मोहर्रम के पहले गड्ढामुक्त की जाएं सड़कें
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को दुर्गा पूजा, नवरात्रि, मोहर्रम त्यौहारों के पहले गड्ढामुक्त किए जाने के साफ निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति गड्ढामुक्त अभियान की माॅनीटरिंग करेगी। इसमें अगर किसी भी प्रकार की शिकायत, भ्रष्टाचार या मानक के अनुसार गुणवत्ता में कमी पायी गई, तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई होगी।
UNGA में शामिल होने आज संयुक्त राष्ट्र पहुंचेंगी सुषमा, सुधार के मुद्दे पर होगी चर्चा
शास्त्री भवन में प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने की प्रगति की समीक्षा करते समय सीएम योगी ने कहा कि दुर्गा पूजा, नवरात्रि और मोहर्रम के जुलूस मार्गों को चिन्ह्ति कर सड़क गड्ढामुक्त अभियान चलाया जाए। इसे एक औपचारिक अभियान ना मानते हुए इस प्रकार से चलाया जाए कि सभी को सड़कों पर चलने में आसानी हो और शिकायत की कोई गुंजाइश ना रहे। उन्होंने अब तक लगभग 80 हजार किमी सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के अभियान को अच्छा बताते हुए कहा कि कुछ स्थानों से बरसात के बाद शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। इन सड़कों को फिर से ठीक किया जाए।
योगी जी ने कहा कि सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के कार्य में किसी भी प्रकार की बहानेबाजी और हीलाहवाली नहीं चलेगी। चरणबद्ध तरीके से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करते हुए नवीनीकरण, चौड़ीकरण आदि कार्य निर्धारित अवधि के भीतर कराए जाएं।
इन विभागों को दुरूस्त करनी है सड़क
लोक निर्माण, पंचायतीराज, मण्डी समिति, गन्ना विभाग, सिंचाई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नगर विकास, विकास प्राधिकरण, आवास विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, परिवहन विभाग को सड़कों को गडढामुक्त करना है।