TRENDING TAGS :
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला, शादीशुदा जोड़ों ने रचाई नकली शादी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। यहां उनके ही सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं पर लोग पानी। हम बात कर रहे हैं 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' की, जिसमे एक बड़ा घोटाला सामने आया है। वैसे तो यह योजना राज्य की गरीब बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई थी मगर कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं।दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 1
नोएडा: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। यहां उनकी ही सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं पर लोग पानी फेर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' की, जिसमे एक बड़ा घोटाला सामने आया है। वैसे तो यह योजना राज्य की गरीब बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई थी मगर कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 11 जोड़ों ने पहले से शादीशुदा होते हुए भी 20 हजार की रकम, ज्वेलरी और गिफ्ट के चक्कर में फिर से 'सरकारी शादी' रचा ली।
इनमें से 3 जोड़ों के तो पहले से कई-कई बच्चे हैं।
ये है पूरा मामला:
- यूपी के नोएडा में दनकौर के पास चीती-नंगला में 11 जोड़ों की फर्जी शादी की खबर सामने आई है।
- 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' की ऐसी तैसी करते जोड़ों ने चंद पैसों के लिए शादीशुदा होने के बावजूद नकली शादी रचाई।
- हैरान करने वाली बात ये है कि इनमे कई लोग अच्छे घर के और पढ़े लिखे हैं। इसके बावजूद उन्होंने ऐसी शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया।
- इनमें एक ऐसा शख्स भी है जो न्यू ग्रेटर नोएडा की एक मल्टिनैशनल कंपनी में जॉब करता है और दो बच्चों का पिता है। 6 साल पहले शादी हुई थी।
- इसी गांव में रविंद्र उर्फ कल्लू और उनके चचेरे भाई विनीत भी शादीशुदा हैं।
इन सब के लालच में रचाई दूसरी नकली शादी:
- इस योजना के तहत शादीओ करने वाले जोड़ों को कुछ तोहफे दिए जाते हैं जिसके लालच में शादीशुदा जोड़े भी इसमें कूद पड़े।
- प्रशासन की ओर से दुल्हन के अकाउंट के लिए 20 हजार रुपये का चेक दिया जाता है।
- कई एनजीओ भी अपनी ओर से गिफ्ट देते हैं।