×

सीएम साहेब तस्वीरें देखिए ! आपकी पुलिस तो अपनों का ही कर रही शोषण, आम आदमी की तो.....

Rishi
Published on: 17 April 2017 7:35 PM IST
सीएम साहेब तस्वीरें देखिए ! आपकी पुलिस तो अपनों का ही कर रही शोषण, आम आदमी की तो.....
X

बागपत : यूपी में एक ऐसा विभाग है, जो कभी बदल नहीं सकता। चाहे सीएम मायावती हों, अखिलेश हों या फिर वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ ही क्यों न हों। आप सही सोच रहे हैं, हम बात कर रहे हैं यूपी पुलिस की।

ये भी देखें :जहां अपने नहीं आए काम वहां मुस्लिम समाज ने दिया साथ, बेटी की शादी पर मां के ख़ुशी के आंसू

सीएम ने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे अपनी कार्यशैली बदलने के। लेकिन पश्चिमी यूपी के बागपत एसपी अजय शंकर राय को इससे कोई मतलब नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक जनाब बीते दो दिन पहले दोघट थाने के समाधान दिवस मे पहुंचे, तो अचानक बिजली चली गयी। जिसके बाद कप्तान ने थाने मे तैनात एक होमगार्ड, जोकि सादी वर्दी में था, को अपने पास पंखा लेकर बुलाया। साहेब इस होम गार्ड से 1 घंटे तक पंखा झलवाते रहे। होम गार्ड का नाम सतीश बताया जा रहा है, जब सतीश एसपी को पंखे से हवा कर रहे थे तो उनके साथ डीएम बागपत भी वहां मौजूद थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story