TRENDING TAGS :
अपशकुन का मिथक तोड़ पांचवीं बार नोएडा पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा से सत्तासीनों के जुड़े अपशकुन वाले मिथक को लगातार तोड़ रहे हैं। गौतमबुद्ध विश्वविदयालय के सत्र का शुभारम्भ करने वह शुक्रवार को पांचवीं बार फिर नोएडा पहुंचे। सीएम यहां कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। पूर्व की सरकारों में सीएम नोएडा तक आने से कतराते थे।
सीएम गौतमबुद्ध विश्वविदयालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। परिसर के ग्रीन साइकिल को सीएम हरी झंडी दिखाई। विवि के नये सत्र के लिए छात्रों को बधाई भी दी। सीएम के नोएडा दौरे को लेकर सूबे की सियासत में एक अपशकुन काफी चर्चा में रहा है कि यदि किसी सीएम ने अपने कार्यकाल में नोएडा का दौरा किया तो उसकी कुर्सी छिन गई।
सीएम योगी ने कब—कब पहुंचे नोएडा
23 दिसंबर 2017 को मेट्रो उद्घाटन का जायज़ा लेने पहली बार नोएडा गए थे योगी।
25 दिसंबर को मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की थी।
17 जून को नोएडा में यूपी सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस पहुंचे।
8 जुलाई को सीएम चौथी बार नोएडा गएं।
अब तीन अगस्त को सीएम योगी फिर नोएडा पहुंचे हैं।
Next Story