×

UP: CM योगी आदित्यनाथ की मेधावियों को सौगात, टॉपर स्टूडेंट्स को मिलेंगे टेबलेट और मेडल

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (12 जून 2025) को विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Jun 2025 4:30 PM IST
cm yogi adityanath
X

cm yogi adityanath

UP: यूपी की योगी सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर विद्यार्थियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (12 जून 2025) को विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। सीएम योगी 166 मेधावी विद्यार्थियों को एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट और मेडल प्रदान करेंगे। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉप करने वाले 10-10 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

प्रतिभाओं को पहचान दिलाने की यह अभिनव पहल को सीएम योगी आदित्यनाथ की छात्र-केंद्रित नीतियों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसके साथ ही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25 में राज्य के स्वर्ण पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा निदेशालय के नवीन भवन का शिलान्यास भी करेंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र ने इस संबंध में बताया कि सम्मान समारोह में टॉपर विद्यार्थी के साथ एक अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया है। मेधावियों को सम्मानित करने के पीछे योगी सरकार का मकसद छात्रों की मेहनत को मान देना ही नहीं बल्कि अन्य छात्रों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।

यूपी के अन्य जिलों में भी होगा सम्मान

राजधानी लखनऊ के साथ ही यूपी के 75 जनपदों में भी गुरूवार को जनपद स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसके तहत 1508 विद्यार्थियों को 21 हजार रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें 758 हाईस्कूल व 750 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल हैं। मेधावी विद्यार्थियों को यह सम्मान प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों या जिलाधिकारियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

सम्मानित होने वाले राज्य स्तरीय विद्यार्थियों का विवरण

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराजः 85 स्टूडेंट्स

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊः 20 स्टूडेंट्स

काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, नई दिल्लीः 32 स्टूडेंट्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्लीः 29 स्टूडेंट्स।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story