×

पटरी दुकानदारों पर सीएम के निर्देश, सबको मिले ये लाभ, तय किए लक्ष्य

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन तथा धान क्रय केन्द्रों की व्यवस्था की नियमित समीक्षा के निर्देश भी दिए।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 20 Oct 2020 8:00 PM IST
पटरी दुकानदारों पर सीएम के निर्देश, सबको मिले ये लाभ, तय किए लक्ष्य
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की संख्या, स्वीकृत आवेदनों की संख्या एवं स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष ऋण वितरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

झाँसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की संख्या, स्वीकृत आवेदनों की संख्या एवं स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष ऋण वितरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियो को अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाए और वितरित किए जाएं।

उन्होने जिलाधिकारियों को प्रदेश के सभी 4,000 धान क्रय केन्द्रों को हर हाल में संचालित कराने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होने मुख्य सचिव को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन तथा धान क्रय केन्द्रों की व्यवस्था की नियमित समीक्षा के निर्देश भी दिए।

यह पढ़ें...दानों पर पूरी गीता: महिला ने सबको कर दिया हैरान, मिल चुके कई पुरस्कार

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना तथा धान क्रय केन्द्रों के संचालन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के अन्तर्गत प्रदेश में वर्तमान में प्राप्त आवेदनों की संख्या 5.57 लाख, स्वीकृत आवेदनों की संख्या 2.83 लाख है। यह देश में सर्वाधिक है। योजना के अन्तर्गत स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष वितरित ऋण की संख्या 99,000 हैं , जो देश में दूसरे स्थान पर है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत मिशन मोड में कार्य करते हुए अगले एक सप्ताह में 05 लाख से अधिक आवेदन पत्रो को स्वीकृत कराकर उनके सापेक्ष कम से कम 03 लाख आवेदनों पर ऋण वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए जिलाधिकारी डिस्ट्रिक्ट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक कर आवश्यक समन्वय बनाएं। उन्होने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित विभिन्न बैंकों के मुख्य महाप्रबन्धकों और महाप्रबन्धकों से इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान किए जाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद और नगर निकाय के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाए। बैंको द्वारा भी प्रत्येक ब्रांच को योजना के तहत लक्ष्य दिए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय पर्व और त्योहार का है। आर्थिक गतिविधियां में तेजी आ रही है, इसलिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले पटरी दुकानदारो को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें लाभ पहुंचाया जा सकता है। कोविड-19 के मामले कम हुए हैं, किन्तु जोखिम बना हुआ है। इसलिए निरन्तर सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

meeting cm

होम डिलीवरी का कार्य

ऐसे में स्ट्रीट वेण्डर्स घर पर रहकर खरीददारी के इच्छुक लोगों के लिए होम डिलीवरी का कार्य कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 651 नगर निकाय हैं। आगामी 27 अक्टूबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। उन्होने निर्देश दिए कि यह संवाद का कार्यक्रम सभी नगर निकायो में आयोजित किया जाए। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था अभी से कर ली जाए। उन्होने कहा कि अभियान चलाकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड बनाए और वितरित किए जाएं। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियो को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं।

यह पढ़ें..चीन के दुश्मन देश के साथ भारत करेगा बड़ी डील! बौखलाया ड्रैगन, दी धमकी

क्रियान्वयन की साप्ताहिक समीक्षा

जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर योजना के क्रियान्वयन की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाए। पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्गत गोल्डन कार्ड की संख्या के अनुपात में उपचारित लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जाए।

जिलाधिकारी आवश्यकतानुसार निर्णय लेकर अतिरिक्त क्रय केन्द्रों का संचालन कराएं तथा इस सम्बन्ध में शासन को भी अवगत कराएं। उन्होने कहा कि सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुरूप ही धान का मूल्य प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने जनपद पीलीभीत में धान क्रय केन्द्रों के संचालन की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद पीलीभीत की भांति सभी जनपदों को रुचि लेकर किसानों को धान क्रय के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसानों को धान क्रय के 72 घण्टे के अन्दर भुगतान भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त प्रतिदिन अपने मण्डल से सम्बन्धित जनपदों में धान क्रय की स्थिति की समीक्षा कर समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें।

रिपोर्टर बी के कुशवाहा झांसी

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story