TRENDING TAGS :
योगी ने कहा- गरीबों के राहत सामग्री पर डाका डालने वालो को बख्शा नहीं जाएगा
यूपी के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलहरिया थाना क्षेत्र के रामपुर गोपालपुर के टोला शिवपुर के चौराहा गुलेलपुर पहुंचकर बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया। सीएम ने कहा, इस बाढ़ की विभीषिका में सरकार जनता के साथ खड़ी है किसी भी पीड़ित को सहायता से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
गोरखपुर : यूपी के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलहरिया थाना क्षेत्र के रामपुर गोपालपुर के टोला शिवपुर के चौराहा गुलेलपुर पहुंचकर बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया। सीएम ने कहा, इस बाढ़ की विभीषिका में सरकार जनता के साथ खड़ी है किसी भी पीड़ित को सहायता से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
मानीराम से रामपुर गोपालपुर तक मोटरबोट से बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा करते हुए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गांववालों को समुचित सहयोग सहायता तथा चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिनका मकान गिरा है उनको 95,100 रुपए मिलेंगे। जिन पीड़ितों के घर जन हानि हुई है उनको 400,000 लाख रुपए दिया जाएंगे। जिन किसानों को पशुओं की हानि हुई है उनके खाते में सहायता राशी भेजी जाएगी।
बाढ़ पीड़ितों को राहत
सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत के रूप में 10 किलो गेहूं 10 किलो चावल आलू प्याज नामक भुना चना मशाल माचीस मोमबत्ती आदि सभी प्रभावित लोगों को वितरित किया जाएगा। बाढ़ का पानी हटते ही सड़क बिजली और स्वास्थ्य पर तेजी से काम किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक महेंद्रपाल सिंह जनार्दन तिवारी राजेंद्र सिंह केदार सिंह, रामदया पासवान, एसपी नार्थ गणेश शाहा, जिलाधिकारी राजीव रौतेला, सीडीओ गोरखपुर, डी,डी,ओ बब्बन उपाध्याय नायब तहशील्दार के मौजूद रहे और जनता की भारी भीड़ जमी रही।