TRENDING TAGS :
CM योगी बोले- हमारा प्रयास अगले साल गोरखपुर एम्स में शुरू हो जाए ओपीडी
यूपी में विकास के साथ ही अन्य कार्य और कानून-व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखने को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अब जिलों के दौरों पर हैं।
गोरखपुर: यूपी में विकास के साथ ही अन्य कार्य और कानून-व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखने को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अब जिलों के दौरों पर हैं। जिसकी शुरुआत योगी ने अपनी कर्मभूमि गोरखपुर से की है। गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने वहां के विकास कार्य और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। गोरखपुर से अगले पड़ाव महराजगंज जाने से पहले योगी ने कहा कि यूपी में विकास कार्यों को एक नई गति देने का प्रयास हो रहा है, प्रदेश में सुशासन और कानून की स्थापना हो, इस दिशा में प्रयास हो रहा है।
यह भी पढ़ें .... गोरखपुर में एम्स निर्माण में पड़ सकती है बाधा, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
सीएम योगी ने कहा कि सरकार प्रयास करेगी कि अगले साल गोरखपुर एम्स के लिए यहां पर ओपीडी शुरू हो जाए। इसके साथ ही फर्टिलाइजर का यहां पर निर्माण हो रहा है। हम विकास की कई योजनाओं को एक नई गति देने की तैयारी में हैं। उन्होंने चीनी मिलों को पूर्वी उतर प्रदेश की पहचान बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हम लोग 2 नई चीनी मिलें यहां लगाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें .... सरकार की अच्छी पहल: एम्स के नाम दर्ज हुई गन्ना शोध संस्थान की जमीन
उन्होंने कहा कि इस साल हम लोगों ने प्रयास किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में 10 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया है, और शहरी क्षेत्र में 2 लाख आवास देने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना की शुरुआत गोरखपुर से की है। 5 हजार एक सौ 29 परिवारों को यहां पर हम लोगों ने आवास के लिए चिन्हित किया है, और प्रयास है कि उतर प्रदेश के शहरी क्षेत्र में 2 लाख आवास की सुविधा करें।