×

बंगाल में योगी की हुंकार: मार्च में पहुंचेंगे मालदा, देगें ममता सरकार को चुनौती

बता दें कि देश में सीएम योगी को एक कट्टर हिन्दू नेता के रूप में जाना जाता है इसलिए इन्हीं बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक माना जाता है।

Chitra Singh
Published on: 25 Feb 2021 2:11 PM IST
बंगाल में योगी की हुंकार: मार्च में पहुंचेंगे मालदा, देगें ममता सरकार को चुनौती
X
बंगाल में योगी की हुंकार: मार्च में पहुंचेंगे मालदा, देगें ममता सरकार को चुनौती

लखनऊ: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को चित करने के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। बंगाल की सत्तारूढ़ सरकार को चुनौती देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मालदा दौरे पर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी विधानसभा सत्र के बीच में एक दिन के लिए मालदा पहुंचेगें।

मालदा दौरा पर जाएगें योगी

आपको बता दें कि देश में इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसमें से पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव काफी चर्चे में है। राज्य में जहां ममता सरकार अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए सड़क पर उतर पड़ी है, तो वहीं बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए बंगाल की जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के इसी अभियान को धार देने के लिए अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मालदा दौरा पर जाएगें। बता दें कि सीएम योगी का यह पहला दौरा होगा, जब वे बंगाल चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेगें। इससे पहले सीएम योगी लोकसभा के दौरान पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए हुए थे।

यह भी पढ़ें... करोड़पति हुआ मजदूर: खुदाई में मिली ऐसी बेशकीमती चीज, जानें इसकी रकम

इस दिन बंगाल पहुंचेगें सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी 2 मार्च को मालदा पहुंचेगें, जहां वे पार्टी के परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेगें, साथ ही एक चुनावी जनसभा को संबोधित भी करेगें। इससे पहले सीएम योगी ने केरल, बिहार, हैदराबाद और छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा में शामिल होते हुए चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था।

cm yogi

यह भी पढ़ें... देश भर में कल भारत बंद, यहां जानिए किन-किन सेवाओं पर पड़ेगा असर

कट्टर हिन्दू नेता

बता दें कि देश में सीएम योगी को एक कट्टर हिन्दू नेता के रूप में जाना जाता है इसलिए इन्हीं बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक माना जाता है। भाषा शैली के तेज-तरार नेता कहे जाने वाले सीएम योगी अक्सर विपक्षी नेताओं की चुटकी लेते रहते है। अपनी भाषा शैली से ही विपक्षी नेताओं को चित करने वाले सीएम योगी अब ममता बनर्जी के क्षेत्र में जाकर उन्हें चुनौती देगें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story