×

अग्निपथ पर योगी सरकार! अगले कुछ महीने सीएम को कसेंगे कसौटी पर

Rishi
Published on: 16 Sept 2017 9:55 PM IST
अग्निपथ पर योगी सरकार! अगले कुछ महीने सीएम को कसेंगे कसौटी पर
X

लखनऊ : आने वाले त्योहारों को लेकर यूपी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। कानून व्यवस्था के नज़रिये से नवरात्र, मुहर्रम और दशहरा प्रदेश सरकार के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। इन त्योहारों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था से जुड़े प्रदेश भर के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये ज़रूरी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।

ये भी देखें:पुलिस एवं पीएसी कांस्टेबलों की भर्ती पर कोर्ट ने योगी सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

यूपी के सीएम ने सभी अपर पुलिस महानिदेशक जोन, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए त्योहारों के मौके पर कानून व्यवस्था बेहतर रखने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, गृह सचिव भगवान स्वरूप और मणि प्रसाद मिश्रा शामिल हैं।

ये भी देखें:जुमला है जुमला! VVIP कल्चर पर मोदी सरकार के दावे सिर्फ ‘बोल बच्चन’

क्या हैं निर्देश

पश्चिमी यूपी में इस दौरान खास सतर्कता बरतने को कहा गया है।

हर छोटी बड़ी घटना पर सीनियर अफसर रखेंगे नजर।

शरारती तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश।

बलवाइयों से सख्ती से निपटने को कहा गया।

जुलूसों के रास्ते के विवादों को समय रहते सुलझाने को कहा गया है।

पुलिस प्रशासन के अफसरों के बेहतर समन्वय के लिए कहा गया।

पुलिस को संभ्रांत नागरिकों को साथ लेकर चलने के निर्देश।

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा गया।

ये भी देखें:ओ तेरी! कांग्रेस के इस MLC ने राहुल गाँधी का नाम लिए बिना बजा दी बैंड

पुलिस अफसरों को इनामी धनराशि घोषित करने की राशि बढ़ी

यूपी में अपराधियों के सफाये के लिए पुलिस मुहीम चला रही है। हाल के दिनों में कई इनामी अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया है। अब सरकार ने प्रमुख सचिव गृह को अपराधियों पर 5 लाख का इनाम घोषित करने का अधिकार दे दिया है। जबकि पुलिस महानिदेशक को ढाई लाख का इनाम घोषित करने का अधिकार मिल गया है। इस से पहले पुलिस महानिदेशक अपराधी पर 50 हज़ार का इनाम घोषित करते थे।

ये भी देखें:बढ़ती जा रही स्कूलों की मनमानी, तीसरी क्लास के मासूम को टीचर ने जमकर पीटा

अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जोन को एक लाख का अपराधी पर इनाम घोषित करने का अधिकार मिल गया है। इस के अलावा आईजी क्राइम/आईजी रेंज। डीआईजी रेंज को अपराधी पर 50 हज़ार का इनाम घोषित करने का अधिकार मिल गया है जो पहले 15 हज़ार था। वहीँ जिलों में तैनात पुलिस कप्तान अपराधी पर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर सकेंगे जो पहले 5 की इनामी राशि घोषित कर सकते थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story