TRENDING TAGS :
मुलायम की छोटी बहू की संस्था कान्हा उपवन पहुंचे CM योगी, गायों को अपने हाथ से खिलाया चारा
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में आज (31 मार्च ) सुबह करीब 10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक और अपर्णा यादव के संस्था कान्हा उपवन जीवाश्रय पहुंचे। वहां उनके आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए साथ ही उनके आने से काफी समय पहले ही SSP मंजिल सैनी समेत कई पुलिस अधिकारी और पार्टी के कई बड़े नेता स्वागत के लिए मौजूद थे।
CM के आने से पहले चमकाया गया उपवन
- अब बात सीएम के आगमन की हो और कोई तैयारी न हो ,ये भला कैसे हो सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ केआगमन के चलते कान्हा उपवन का कोना कोना चमकाया गया।
-खबर के मुताबिक सीएम योगी उपवन में सुबह करीब 10 बजे पहुंचे।
-बता दें कि सीएम के काफी समय पहले ही वहां पार्टी के बड़े बड़े नेता और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
क्या है कान्हा उपवन जीवाश्रय?
- राजधानी में लगभग 54 एकड़ में बने इस कान्हा उपवन की नींव 7 अगस्त 2010 को पड़ी थी।
- ये संस्था खासतौर पर आवारा पशुओं को आसरा, उपचार और आहार देने का काम करती है।
-सचिव यतीन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि 54 एकड़ में बना है कान्हा उपवन।
-यहां आवारा गाय, बंदरों और कुत्तों समेत कई मात्रा में संरक्षण किया जाता है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें सीएम ने गायों को खिलाया चारा ...
सीएम ने गौशाला जाकर गायों को खिलाया चारा
-सीएम योगी आदित्यनाथ का जानवरों के प्रति प्रेम कभी भी छुपा नहीं है।
-सीएम उपवन में मौजूद गौशाला गए और वहां की गायों को चारा भी खिलाया।
-योगी के गौशाला में अंदर आते ही वहां जय श्री राम के नारे लगने लगे।
-उनका ये पशुप्रेम पहले भी कई बार मीडिया के सामने आ चुका है।
-उन्होंने गौशाला का निरीक्षण करते हुए अपर्णा यादव से गायों के रख-रखाव की जानकारी भी ली।
अपर्णा यादव की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियां
-अपर्णा और बीजेपी की नज़दीकियां कोई नई बात नहीं है।
-इससे पहले भी अपर्णा मोदी के कार्यक्रम में नज़र आ चुकी हैं।
-योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद प्रतीक यादव और अपर्णा यादव ने उनसे वीवीआईपी गेस्ट हाउस में भेंट भी की थी।
-अब सीएम सहित पूरा प्रशासनिक अमला अपर्णा यादव की संस्था जीवाश्रय द्वारा संचालित कान्हा उपवन आया है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
यहां वेस्ट मैनेजमेंट के लिए करेंगे काम- स्वाति सिंह
-एनजीओ के कर्मचारी से बातचीत के महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने आश्वासन दिया कि यहां के वेस्ट मैनेजमेंट पर काम किया जाएगा।
-सचिव जीवाश्रय यतेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि यहाँ 800 गाय, बंदर कुत्तो सहित कई जानवरो का संरक्षण किया जाता है। लेकिन अनुदान की कमी रहती है।
-इस पर मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट के अलावा डॉग्स के एडॉप्शन के लिए भी आप पहल कर सकते हैं। संस्था को कोई कमी ना रहे इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
-स्वाति सिंह ने संस्था को बजट की कमी ना होने देने की बात भी कही है।
आगे की स्लाइड्स में देखें कान्हा उपवन में योगी आगमन से पहले की कुछ और फोटोज ...
�
�