TRENDING TAGS :
गोरखपुर: CM योगी ने की नरसिंह भगवान की पूजा, प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
कल पूरा देश होली के रंगों में रंगा होगा, लेकिन उसके एक दिन पहले ये परंपरा है, कि होलिका दहन की जाती है, और ये परंपरा पूरे देश में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है, लेकिन गोरखपुर में इस होलिका दहन के पहले गोरखपुर में एक शोभा यात्रा निकाली जाती है।
गोरखपुर: कल पूरा देश होली के रंगों में रंगा होगा, लेकिन उसके एक दिन पहले ये परंपरा है, कि होलिका दहन की जाती है, और ये परंपरा पूरे देश में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है, लेकिन गोरखपुर में इस होलिका दहन के पहले गोरखपुर में एक शोभा यात्रा निकाली जाती है।
इस शोभा यात्रा का शुभारम्भ गुरुवार (2 मार्च) को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। चूंकि हर बार बतौर सांसद के रूप में वो इस शोभायात्रा में शामिल होते थे, लेकिन इस बार वो प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिरकत कर लोगो के उत्साह को चार चांद लगा दिया, जिसके बाद ये शोभा यात्रा महानगर के कई चौराहों से होते हुए, झांकी के रूप में निकाली जाती है।
आपको बता दें कि इस शोभायात्रा में कहीं भक्त हनुमान और माता सीता के अशोक वाटिका दृश्य, तो कहीं पर भोले शंकर के अलौकिक रूप का दृश्य नजर आए।
योगी ने की पूजा-अर्चना
इस शोभायात्रा के पहले सीएम योगी ने पहले भक्त प्रहलाद और भगवान नर्सिंग की पूजा अर्चना आकर उनकी आरती की। कुछ दूर तक सीएम योगी रथ पर चढ़ कर लोगों पर फूलो की वर्षा की। फिर अबीर गुलाल उड़ा कर इस शोभायात्रा की शुरुवात की और मोदी की तारिफ की। फिर सीएम योगी ने कहा, कि ये पर्व और त्योहार धर्म के मार्ग पर चलने वाले और न्याय के मार्ग पर चलने की हमें निरंतर प्रेरणा देती है और इस पर्व और त्यौहार के माध्यम से जो लोग कहते है कि हिन्दू समाज बंटा हुआ है, उन्हें होली जैसे पर्व को देखना चाहिए, जिसमे छोटा बड़ा ऊंच-नीच का कोई भेद नहीं। सब लोग एक साथ आगे है, एक साथ नाचते है, रंग गुलाल एक दूसरे पर डाल करके, आपसी सदभाव और प्रेम का उदाहरण कही भी नहीं देखने को मिलता है।
इस झांकी में मौजूद लोगो का ये भी मानना है कि ये झांकी गोरखपुर में 1927 से निकाली जाती है। योगी ने कहा, 'होली सामजिक सौहार्द का प्रतीक है, छोटे बड़े और ऊंच-नीच का भेदभाव का भाव खत्म कर रंग गुलाल से आपस मे खेलते है, मैं 17 साल से यहां पर आता हूं। होलिका दहन भ्रष्टाचार, बुराई मिटाने का प्रतीक है।