×

कांग्रेस निशक्तजन प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन ! दिव्यांगजनों पर हो रहे उत्पीड़न पर जताई चिंता, दिव्यांग एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग

Congress Disabled Cell submitted memorandum: सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ सहित सभी जिलों में जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा

Virat Sharma
Published on: 9 Jun 2025 6:53 PM IST
Lucknow News
X

Congress Protest 

Lucknow Today News: हाल ही में कांग्रेस निशक्तजन प्रकोष्ठ (विकलांग) एवं दिव्यांग महागठबंधन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में प्रदेश भर में आंदोलन का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ सहित सभी जिलों में जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

लखनऊ में प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि मनीष प्रसाद पर हमला करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर उनके विरुद्ध दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रदेश में दिव्यांगजनों के बढ़ते उत्पीड़न को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता जताई गई।

दिव्यांगजन अधिनियम के तहत रिपोर्ट नहीं हुई दर्ज

इस दौरान जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों का उत्पीड़न निरंतर बढ़ता जा रहा है। थानों में दिव्यांग उत्पीड़न की शिकायतें तक दर्ज नहीं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ के आलमबाग थाने में कार्यकर्ताओं ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक दिव्यांगजन अधिनियम के तहत रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि जनपद कन्नौज में एक दिव्यांग व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और कानपुर के किदवई नगर में दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला के मामले में भी राजनीतिक दबाव के चलते फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि दिव्यांगजनों की सुरक्षा की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मीडिया के माध्यम से मांग की कि दिव्यांग उत्पीड़न के मामलों में तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस निशक्तजन प्रकोष्ठ एवं दिव्यांग महागठबंधन प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस मौके पर चेयरमैन मनीष प्रसाद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव, धर्मवीर गौतम, मोहम्मद जुबैर, राजकुमार गुप्ता, मोहम्मद वसीम, रेखा पाण्डेय, संदीप सैनी, मनोज राजपूत, मोहम्मद शाबान, मनीष तिवारी, अजय, मोहम्मद सैफ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story