×

पीएल पुनिया बोले- उन्नाव, कन्नौज, बाराबंकी कहीं से चुनाव लड़ सकती हैं शीला

Rishi
Published on: 6 Aug 2016 12:50 PM GMT
पीएल पुनिया बोले- उन्नाव, कन्नौज, बाराबंकी कहीं से चुनाव लड़ सकती हैं शीला
X

बाराबंकी: कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया ने शरद यादव के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा, ''कांवड़ ले जाने का काम बहुत ही पुण्य माना जाता है। इस भक्तों की आस्था जुड़ी होती है। यह धर्म संस्कृति और हमारी परम्परा के साथ जुड़ा है तो अगर इसके बारे में कोई टीका -टिप्पड़ी करता है तो हम उससे कतई सहमत नहीं हैं। जो परंपरा है वह चलती रहनी चाहिए उसमें किसी तरह की टीका-टिप्पणी उचित नहीं है।''

दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

-कानपुर में पुलिस कस्टडी में पिटाई की वजह से दलित युवक की मौत हो गई। इसके लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

-गैंगरेप की घटनाएं यूपी में लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश सरकार को इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।

-दलितों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। लोगों की रक्षा करने वाली पुलिस ही अब उन्हें मार रही है।

-कांग्रेस पार्टी हर मुद्दे उठाती है और इसकी घोर निन्दा करती हैं।

-राज्य सरकार से भी हम अपील करते हैं कि जो ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

एक महीने में घोषित होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी एक महीने में अपने प्रत्याशी घोषित करने जा रही है।

-प्रत्याशियों के चयन का काम प्रक्रिया में है, जिसे एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा और प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगें।

-प्रत्याशी घोषित करने के लिए प्रक्रिया में है। इस प्रक्रिया को एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा और कैंडिडेट घोषित करने का काम शुरू हो जाएगा।

उन्नाव ,कन्नौज ,बाराबंकी से भी चुनाव लड़ सकती हैं शीला दीक्षित

-पीएल.पुनिया ने इशारों -इशारों में कुछ ऐसे जिलों के नाम गिनाए जहां से शीला दीक्षित विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं।

-पुनिया ने कहा कि उन्नाव ,कन्नौज और बाराबंकी से भी चुनाव लड़ सकती हैं। वह कहीं से भी चुनाव लड़े जनता पूरे सम्मान के साथ उन्हें जिताकर भेजेगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story