×

गायों की मौत पर भड़की प्रियंका, सीएम योगी को लिखा ये मार्मिक पत्र

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गायों की मौत की फोटो सोमवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है। इसका जिक्र करते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा में मुख्यमंत्री से कहा है

Newstrack
Published on: 21 Dec 2020 1:27 PM IST
गायों की मौत पर भड़की प्रियंका, सीएम योगी को लिखा ये मार्मिक पत्र
X
गायों की मौत पर भड़की प्रियंका, सीएम योगी को लिखा ये मार्मिक पत्र (PC: Social media)

लखनऊ: ललितपुर में एक साथ कई गायों की मौत का मामला उठाते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेहद मार्मिक पत्र लिखा है उन्होंने गायों की मौत को बेहद दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि वह इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करें, साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के गौ संरक्षण उपायों से सरकार को सीख लेने का सुझाव दिया है।

ये भी पढ़ें:800 साल बाद होने जा रही ये खगोलीय घटना, Google ने खास मौके पर बनाया डूडल

गौ माता के शव की तस्वीरों को देख कर मन विचलित होता है

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गायों की मौत की फोटो सोमवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है। इसका जिक्र करते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा में मुख्यमंत्री से कहा है कि गौ माता के शव की तस्वीरों को देख कर मन विचलित होता है। इन गायों की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता तो नहीं चल रहा है लेकिन फोटो देखकर लगता है कि कई दिनों की भूख और प्यार से इनकी पीड़ादायक मौत हुई है। उन्होंने कहा कि दुखद यह भी है कि यह पहला मौका नहीं है जब गायों के मौत की ऐसी तस्वीरें सामने आई इससे पता चलता है कि मासूम जानवरों की देखभाल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं सवाल यह है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

गौ रक्षा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप की सरकार बनी तो आपने गोवंश की रक्षा और गौशाला में बनवाने के बाद भी लेकिन सच्चाई यह है कि गौशालाओं में गोवंश को चारा और पानी नहीं मिल रहा है गौशाला संचालक पहुंचा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इसके विपरीत छुट्टा पशुओं की समस्या भी विकराल होती जा रही है किसानों को अपने खेतों की रक्षा के लिए तारबंदी करवानी पड़ रही है।

महात्मा गांधी का क्या जिक्र

प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि गांधीजी गाय को करुणा का काव्य मानते थे। यह करोड़ों भारतीयों की मां है। वह मानते थे कि गौरक्षा का अर्थ केवल गाय की रक्षा नहीं है बल्कि उन सभी जीवो की रक्षा है जो असहाय और दुर्बल हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना को सराहा

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे गोधन न्याय योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि इस योजना को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों से ₹2 किलो गोबर खरीद सकते हैं हर महीने ₹15 करोड़ का गोबर खरीदा जा रहा है। गौशालाओं के जरिए यह गोबर खरीदकर उसे वर्मी कंपोस्ट में परिवर्तित किया जा रहा है और वर्मी कंपोस्ट खाद को ₹8 किलो की दर से सरकारी एजेंसियां और निजी उपभोक्ता को बेचा जा रहा है इससे गौशाला आत्मनिर्भर हो रही हैं। गोधन न्याय योजना की वजह से लोग अपने गोवंश को घरों में रखकर चारा खिला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पुलिस विभाग में हड़कंप: लखनऊ कमिश्नर को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

गौशालाओं में भी उन्हें पर्याप्त भोजन दिया जा रहा है इस योजना से लाभान्वित होने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और पिछड़े वर्ग के बेरोजगार हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस योजना को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जा सकता है क्योंकि गोवंश की रक्षा करना धार्मिक और नैतिक आधार पर मेरी भी जिम्मेदारी है।

रिपोर्ट- अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story