TRENDING TAGS :
कांग्रेस सेवा दल ने क्षेत्र में फैली इस अनियमितता के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी
इस ज्ञापन में दो बिंदुओं की मांग की गई है जिसमें एलपीजी गैस एजेंसियों द्वारा घर तक गैस पहुंचाने के नाम पर 30 से 60 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। और दूसरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे राशन की दुकान वाले राशन देते समय राशन लगभग 2 से 4 यूनिट के बीच राशन कम दे रहे हैं जब कार्डधारकों द्वारा पूछा जाता है तो कहते हैं कि शासन का आदेश है।
मिर्जापुर: कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज जिला मुख्यालय पर अपनी दो मांगों को लेकर इकट्ठा होकर अपर जिलाधिकारी मिर्जापुर को ज्ञापन दिया।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: गरीब लड़कियों की शादी के लिए सरकार देगी 51 हजार की सहायता राशि
इस ज्ञापन में दो बिंदुओं की मांग की गई है जिसमें एलपीजी गैस एजेंसियों द्वारा घर तक गैस पहुंचाने के नाम पर 30 से 60 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। और दूसरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे राशन की दुकान वाले राशन देते समय राशन लगभग 2 से 4 यूनिट के बीच राशन कम दे रहे हैं जब कार्डधारकों द्वारा पूछा जाता है तो कहते हैं कि शासन का आदेश है। कार्यकर्ताओं ने इन दोनों मुददों पर कार्रवाई के लिए मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट में हुई दो युवकों की मौत, अब इन पांच अनाथ बच्चों का कौन बनेगा सहारा?
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिस्टम को ठीक किया जाए अन्यथा हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर अंजनी नंदन पांडे,कमलेश दुबे, मुमताज, बृजेश दुबे,विजय दुबे ,सुरेश,मुन्नालाल,अजहर अली,देवीशंकर,सैयद मुमताज आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- सहारनपुर : जिला प्रशासन का फरमान- गौवंश आवारा छोड़ा तो लगेगा जुर्माना