×

कांग्रेस 8 नवंबर को देश के विकास का काला दिन के रूप में मनाएगी: राजबब्‍बर

राजबब्‍बर ने बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तुलना कंस से की। उन्‍होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि मामा के अलावा किसी ने भी हमारे देश में लड़कियों पर अत्‍याचार नहीं किया है। 

priyankajoshi
Published on: 23 Oct 2017 7:23 PM IST
कांग्रेस 8 नवंबर को देश के विकास का काला दिन के रूप में मनाएगी: राजबब्‍बर
X

गोरखपुर: कांग्रेस अध्‍यक्ष और सांसद राजबब्‍बर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 8 नवंबर को नोटबंदी के दिन को विकास का काला दिन के रूप में मनाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से इंदिरा गांधी के जन्‍म शताब्‍दी समारोह के अवसर पर 11 जिलों के जोनल कार्यकर्ता सम्‍मेलन में राजबब्‍बर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उन लोगों ने भरोसा दिखलाया है कि कम से कम हम लोग गुजरात और वहां के लोगों बारे में सोचते हैं।

राजबब्‍बर ने बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तुलना कंस से की। उन्‍होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि मामा के अलावा किसी ने भी हमारे देश में लड़कियों पर अत्‍याचार नहीं किया है।

कंस से की योगी की तुलना

राजबब्‍बर ने कहा कि 'यूपी के मुख्‍यमंत्री आदरणीय कौन सा गौरव लेकर जाएंगे आप। यहां से थोड़ी दूर पर बनारस है। आप तो हिन्‍दू सम्राट के रूप में जाने जाते हैं। इस क्षेत्र में बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय है। अरे मुझे बता दीजिए कि हिन्‍दू धर्म में किस वक्‍त बस एक मामा को छोड़ करके मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा...जिसने बेटियों को पीटने, पिटवाने या मारने का काम किया किया हो।' उन्होंने कहा कि 'हिन्‍दू धर्म के किसी भी ग्रंथ के अंदर किसी यूनिवर्सिटी के अंदर पिटवाने का काम नहीं किया गया। मर्द पुलिसवालों से यह कैसे हो गया मुख्‍यमंत्री जी। कुछ तो कर लेते हिन्‍दू सम्राट बन जाते या इस प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बन जाते तो कोई भी गार्जियन अपने बच्‍चों और अपनी बेटियों को पिटवाने नहीं देता।'

नोटबंदी विकास का काला दिवस

नोटबंदी पर बीजेपी सरकार और मोदी पर निशाना साधते हुए राजबब्‍बर ने कहा कि जो नोटबंदी हुई है वह कागजों की बंदी नहीं, बल्कि इस देश की अर्थव्‍यवस्‍था की बंदी करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा, '8 नवंबर को हम जहां भी होंगे, इस देश के विकास का काला दिन मानते हुए किस तरह इस देश के विकास को रोकने का काम किया है।' हम सब जगह शांति पूर्वक गली-गली घूमेंगे और रात को ठीक 8 बजे किसी भी शहीद स्‍मारक पर जाएंगे और नोटबंदी के दिन लाइन में लगकर जान देने वाले उन बलिदानियों के लिए मोमबत्‍ती लगाकर उन्‍हें श्रद्धांजलि देंगे और नोटबंदियों का बलिदानी दिवस मनाएंगे।

वह ताज की बात करते हैं, हम आज की बात करते हैं

राजबब्‍बर ने 26 अक्‍टूबर को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आगरा दौरे पर कहा कि 'वो ताज को मुद्दा बना रहे हैं। 'हम आज की बात कर रहे हैं। किसी तरह से आज लेकर आओ। जय शाह की बात करों, वह शाहजहां की बात करते हैं। यही फर्क है उनमें और हममें।'

योगी पर किया कटाक्ष

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही बच्‍चों की मौत पर उन्‍होंने कहा कि अयोध्‍या में इंडोनेशिया से कलाकार बुला सकते हो और थाईलैण्‍ड से फूल मंगा सकते हो और दिल्‍ली से अच्‍छे डॉक्‍टर नहीं बुला सकते हो। उन्‍होंने योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'आप अजय सिंह बिष्‍ट जी आपको यह तय करना होगा कि आपको महंत की भूमिका में रहना है या मुख्‍यमंत्री की भूमिका में। अजय सिंह बिष्‍ट आप इस प्रदेश सबसे कमजोर और ऐसे मुख्‍यमंत्री निकले हैं जो किसी भी काम को करने के लिए असक्षम हैं।'

आप साधु हैं कि स्‍वाधु हैं

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि गुजरात में जो गौरव यात्रा कर रहा है उनका गौरव क्‍या है मैं पूछना चाहता हूं वह जवाब दें। अभी पिछले तीन दिन में आज तक 53 बच्‍चों की मौत बीआरडी कॉलेज में हुई है। 1500 से ऊपर बच्‍चे जिस दिन से हमारे साथियों ने आंदोलन शुरू किया है। तबसे मर रहे हैं। राजब्बर कहते हैं कि महंत का कर्तव्‍य होता है ईश्‍वर और भक्‍त के बीच माध्‍यम बनना इसीलिए वह महंत कहलाता है। ईश्‍वर और भक्‍त के बीच का माध्‍यम मुख्‍यमंत्री बनता है तो उसका वहां पर क्‍या काम होता है। उस सरकार के कोष को लेकर इस आम आदमी के लिए बीच का माध्‍यम बने। जैसा कि उनका एक प्रधान सेवक कहता है कि वह प्रधानमंत्री नहीं प्रधान सेवक हूं। वो प्रधानसेवक जी आपने क्‍या सिखाया। यहां वह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि वह साधु हैं कि स्‍वाधु हैं।

आंगन में माताएं विलाप कर रही हैं और महंत नृत्‍य कर रहे हैं...

वह न तो महंत की गरिमा और न मुख्‍यमंत्री का गौरव दिखा पा रहे हैं। कौन ऐसा मुख्‍यमंत्री होगा जो विजयदशमी के दिन तीन दिन तक यहां के प्रशासन को घेर कर रखे और अपनी यात्रा निकाले। यह पूरा गोरखपुर यह मठ का आंगन है और इस आंगन में माताएं विलाप कर रही हों और महंत जो हैं वह नृत्‍य कर रहे हैं और अपनी झांकी निकाल रहे हों। क्‍या यह किसी महंत या मुख्‍यमंत्री को शोभा देता है क्‍योंकि उनको सियासत करना है। तो वह ये बता दे कि वह उस दिन मुख्‍यमंत्री थे या महंत। मुख्‍यमंत्री थे तो हम जानते हैं कि आप गुजरात में आप किस गौरव को लेकर जा रहे हैं और गुजरात आपको क्‍या गौरव दिखाने वाला है।

बीजेपी पर निशाना

आपकी समझ में नहीं आता कि गुजरात का ठाकुर, पटेल और दलित आज तीनों क्‍यों विरोधी हो गए हैं। गुजरात का दलित जिग्‍नेश, गुजरात का पटेल हार्दिक और गुजरात का ठाकुर अल्‍पेश। आज ऐसा क्‍या हो गया कि वहां पर जाति, बिरादरी, धर्म सब एक तरफ हो गया। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि आने वाला गोरखपुर का चुनाव ममता बनाम निर्ममता का चुनाव होगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story