TRENDING TAGS :
UP: सिटी बस सेवा प्रभावित, संविदाकर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन
राजधानी में 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के दुबग्गा तथा गोमतीनर डिपो के संविदा ड्राइवर तथा कंडेक्टर हड़ताल पर रहे। हड़ताल होने से दोनों डिपो के रूटों पर चलने वाली सिटी बस सेवा प्रभावित हुईं। नवंबर महीने से संविदा पर काम रहे ड्राइवर और कंडेक्टरों को वेतन नहीं मिलने के कारण अपना विरोध जताया। इसके अलावा संविदकर्मियों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने की मांग की।
लखनऊ: राजधानी में 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के दुबग्गा तथा गोमतीनर डिपो के संविदा ड्राइवर तथा कंडेक्टर हड़ताल पर रहे। हड़ताल होने से दोनों डिपो के रूटों पर चलने वाली सिटी बस सेवा प्रभावित हुई। नवंबर महीने से संविदा पर काम रहे ड्राइवर और कंडेक्टरों को वेतन नहीं मिलने के कारण अपना विरोध जताया। इसके अलावा संविदकर्मियों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने की मांग की।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 नवंबर से दुबग्गा तथा गोमतीनगर के संविदा चालक तथा परिचालकों को सैलरी नहीं है। बिना वेतन के 2 महीने से अधिक चालक व परिचालक काम कर रहे हैं। इसको लेकर संविदाकर्मियों ने कई बार परिवहन के आला अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन अभी तक उनको वेतन नहीं मिल पाया है। इसी को लेकर संविदाकर्मियों ने सोमवार को हड़ताल किया।
Next Story