×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जिले में कोरोना का कहर: एक दिन में आए इतने मामले, अब 53 की मौत

जनपद झांसी में कोरोना से अब तक 1471 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना के संक्रमण से झांसी में अब तक 53 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Newstrack
Published on: 23 July 2020 10:32 AM IST
जिले में कोरोना का कहर: एक दिन में आए इतने मामले, अब 53 की मौत
X

झांसी: जनपद झांसी में कोरोना से अब तक 1471 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना के संक्रमण से झांसी में अब तक 53 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बुधवार 22 जुलाई को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से बड़ा उछाल आया और एक साथ 127 नये कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार को झांसी में 781 कोरोना सैम्पल जांचे गये जिसमें 127 कोरोना संक्रमित पाये गये। इस प्रकार झांसी में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1471 हो चुकी है। इसमें 533 को अब तक ठीक होने के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया। बुधवार को एक साथ 97 मरीजों को ठीक होने के उपरान्त घर जाने दिया गया। वहीं बुधवार को 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के साथ मृतकों की संख्या 53 पर पहुंच गयी। इस प्रकार झांसी में अब 885 एक्टिव कोरोनो पोजिटिव केस हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें:अब चीन व पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, ये नई कमान दिखाएगी ताकत

झांसी में पर्याप्त हैं वैन्टीलेटर व आक्सीजन सिलैंडर-डीएम

जिलाधिकारी झांसी आन्द्रा वामसी ने बताया कि झांसी में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिये पर्याप्त मात्रा में वैन्टीलेटर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनो रोगियों के उपचार के लिये जनपद में बनाये गये एल-1 हास्पिटल में 10 वैन्टीलेटर उपलब्ध हैं जबकि एल-3 हास्पिटल में 34 वैन्टीलेटर उपलब्ध हैं। वहीं जनपद के एल-1 होस्पिटल में 108 आक्सीजन सिलैंडर उपलब्ध हैं जबकि एल-3 हास्पिटल में 183 और 47 आक्सीजन सिलैंडर उपलब्ध हैं। वहीं रेलवे के एल-1 हास्पिटल में 100 आक्सीजन सिलैंडर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:BJP नेता का दावा, बॉलीवुड हस्तियों के ISI और पाकिस्तान से लिंक, मचा हड़कंप

आमजन को किया जागरूक तथा सुरक्षा का कराया अहसास

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक नवाबाद, प्रभारी यातायात सहित पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया। इस दौरान कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी (कोविड-19) को दृष्टिगत सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। वहां पर उपस्थित दुकानदारों से वार्ता कर शारीरिक दूरी, मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग, हाथों को सेनेटाइज आदि नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा सुरक्षा का अहसास कराया गया।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story