TRENDING TAGS :
राजधानी में कोरोना ब्लास्ट: लापरवाही से खतरा बढ़ा, LU पहुंची महामारी
UP में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। जिलाधिकारियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है।
रामकृष्ण वाजपेयी
लखनऊ: राजधानी में कोरोना विस्फोटक हो गया है। ढाई महीने बाद एक दिन में कोरोना से सबसे अधिक मौतें पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की हुई हैं। इससे पहले 12 जनवरी को 12 मरीजों की मौत हुई थी। तीन माह में पहली बार संक्रमण के सक्रिय मामले तीन हजार का आंकड़ा पार गए हैं। चौंकाने वाली खबर यह है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के सात प्रोफेसर संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा जिला जज, अपर जिला जज और डीआरएम भी संक्रमित निकल आए हैं।
नहीं घट रहे मरीज
पिछले तीन चार दिन में टीकाकरण घट गया है लेकिन मरीज नहीं घट रहे। अगर औसत निकालें तो एक लाख 46 हजार लोगों की जांच में जहां 1446 मरीज मिले थे। वहीं 67,519 लोगों की जांच में 1230 मरीज मिले हैं। यानी यदि एक लाख 46 हजार लोगों की जांच होती तो मरीजों की संख्या तीन हजार तक पहुंच सकती थी। सूबे में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में लखनऊ 3138, वाराणसी 550, प्रयागराज 480, कानपुर 306 और मेरठ 375 हैं।
२० जिलो में तेजी से फैल रहा कोरोना
चिंता की बात यह है कि सूबे के 20 जिलों में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नये स्ट्रेन के प्रसार को देखते हुए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने को कहा है।
लोगों ने कोरोना नियमों की उड़ाई धज्जियां
विशेषज्ञों ने इस बीच एक चौंकाने वाली बात कही है कि मरीजों की संख्या में तेज गति से वृद्धि नए स्ट्रेन के कारण नहीं बल्कि लोगों की लापरवाही के कारण हो रही है। जिसकी झलक कल सनी लियोनी के कार्यक्रम में भी दिखी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार कर बिना मास्क नजर आए। महानगर के बुध बाजार और आज बृहस्पतिवार के अमीनाबाद के बाजार में भी लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इन हालात में कोरोना को रोकने के प्रयासों पर असर पड़ेगा। संक्रमण तेज गति से बढ़ेगा।
इन जिलों में भी तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
सर्वाधिक प्रभावित पांच जिलों के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, बाराबंकी, मथुरा, आजमगढ़, रायबरेली, उन्नाव, ललितपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।