TRENDING TAGS :
BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत मामले में सरकार ने दिया जवाब
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गत दिनों बच्चों की मौत के मामले में दायर पीआईएल पर अगली सुनवायी 4 अक्टूबर को नियत की है।
लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गत दिनों बच्चों की मौत के मामले में दायर पीआईएल पर अगली सुनवायी 4 अक्टूबर को नियत की है। इससे पहले कोर्ट के समक्ष राज्य सरकार ने बच्चों की मौत के मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल किया। हलफनामे में घटना की जांच रिपोर्ट और राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की भी जानकारी दी गई।
यह आदेश जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस डीएस त्रिपाठी की बेंच ने दिलीप कुमार वर्मा की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया।
यह भी पढ़ें ... BRD मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और उनकी पत्नी गिरफ्तार
याचिका में बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में हुए हादसे के अलावा केजीएमयू में आग लगने और अन्य सरकारी अस्पतालों में हुए इस प्रकार के हादसों का मामला उठाया गया है। इसके साथ ही इन घटनाओं की सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने की भी मांग की गई है।
यह भी पढ़ें ... गोरखपुर कांड : CM योगी के आदेश पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
याचिका में अस्पतालों में व्याप्त कमीशनखोरी और उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठाया गया है। याची के वकील डॉ. वीके सिंह ने बताया कि जवाबी हलफनामे में केजीएमयू और अन्य सरकारी अस्पतालों में हुए हादसे और याचिका में उठाए गए अन्य विषयों पर जवाब नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें ... गोरखपुर काण्ड: नायक से खलनायक बने डॉ कफील ने लगाए सनसनीखेज आरोप