TRENDING TAGS :
चार साल की उम्र से कर रहे साइकिल स्टंट, अब करना चाहते हैं CM अखिलेश का चुनाव प्रचार
महज चार साल की उम्र में साइकिल से स्टंट करने वाले और अब बाइक्स से स्टंट करके शोहरत कमाने वाले आमिर सीएम अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अगर सीएम अखिलेश यादव उन्हें मौका देंगे तो वह अपने प्रैक्टिस सेशन से टाइम निकालकर उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
लखनऊ : महज चार साल की उम्र में साइकिल स्टंट करने वाले और अब बाइक्स से स्टंट करके शोहरत कमाने वाले आमिर सीएम अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अगर सीएम अखिलेश यादव उन्हें मौका देंगे तो वह अपने प्रैक्टिस सेशन से टाइम निकालकर उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
यूपी में साइकिल स्टंट के आईकॉन हैं आमिर
-अामिर ने बताया कि वह चार साल की उम्र से साइकिलिंग के दीवाने हैं।
-आलम यह है कि सोशल मीडिया पर भी वह आमिर एजराइडर्ज नाम से काफी लोकप्रियता मिली है।
-लखनऊ सहित पूरे यूपी के साइकिल स्टंट आइकॉन के रूप में उन्होंने पहचान बनाई है।
-लखनऊ के रहने वाले आमिर अपने माता-पिता की एकलौती संतान है।
- इनके माता-पिता दोनों पेशे से डॉक्टर हैं।
-वहीं आमिर बाइक स्टंटिंग में अपना भविष्य संवारने में लगे हैं।
सीएम के लिए करना चाहते है प्रचार-प्रसार
-आमिर के मुताबिक पूरी दुनिया में उनके लाखों फैन हैं और हर रोज वह सोशल मीडिया के सहारे अपने फैन से बात करते हैं।
-आमिर ने पिछले साल सीएम अखिलेश यादव के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया था।
-आमिर ने कहा कि अगर सीएम अखिलेश यादव उन्हें यह मौका देंगे, तो वह अपने प्रैक्टिस टाइम से थोड़ा समय निकाल कर उनका प्रचार-प्रसार करेंगे।
-आमिर ने कहा कि यूपी में साइकिल स्टंटिंग का भविष्य न दिखने के कारण उन्होंने बाइक स्टंटिंग की ओर रुख कर लिया है।
सीएम से नहीं हुई है मुलाकात
-आमिर ने बताया कि अभी तक वह सीएम अखिलेश यादव से आमना सामना नहीं हुआ है।
-मगर उनसेे बहुत आशाएं हैं। इसलिए अामिर चुनावी प्रचार-प्रसार में सीएम अखिलेश यादव के साथ चलना चाहतेे हैं।
-आमिर ने बताया कि जल्द ही वह सीएम अखिलेश यादव से मिलने जाएंगे और अपने साथ जुड़े युवाओं को भी साथ ले जाकर मुख्यमंत्री सेे प्रचार-प्रसार की बात करेंगे।
-आमिर का मानना है कि सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश में विकास कार्य के साथ कई अहम फैसलों में लिए है।
-इन फैसलों का युवा पीढ़ी सम्मान करती है और खुद आमिर उन्हें न सिर्फ सहयोग करने बल्कि 2017 में उनकी पुन: सरकार देखनेे की इच्छा रखते हैं।