TRENDING TAGS :
शर्मनाक : बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की दबंगई , दो दोस्तों को सरेआम नंगा कर पीटा
शहर में सरेआम बजरंगदल कार्यकर्ताओं की गुंडगर्दी देखने को मिल रही है। इसकी एक झलक तब देखने को मिली जब फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचे दो नवयुवकों पर बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कानून
मुज़फ्फरनगर : शहर में सरेआम बजरंगदल कार्यकर्ताओं की गुंडगर्दी देखने को मिल रही है। इसकी एक झलक तब देखने को मिली जब फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचे दो नवयुवकों पर बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कानून को ताक पर रख दिया। कोई बेल्ट से तो कोई लात घूंसो से दोनों युवको की पिटाई कर रहा था। हद तो तब हो गई जब बजरंगदल के इन बाहुबली दबंगो ने दोनों युवको की पेंट और कमीज भी जबरन निकाल डाली। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवक को थाने ले आई।
क्या है पूरा मामला?
- मामला मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कालोनी स्तिथ कमला फार्म हाउस का है।
- यहां युवक अपनी फेसबुक महिला मित्र से मिलने पहुंचे थे। तभी दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँच गए और युवको का नाम पता पूछ कर सरेआम दोनों युवको को दौड़ा-दौड़ाकर बड़ी बेरहमी से पिटाई करने लगे।
- इतना ही नहीं बल्कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों के सरेराह कपड़े तक उतार दिए और दोनों युवकों को नंगा कर बेल्ट और लात घूसों से घंटों जमकर पिटाई की।
- दोनों युवक रहम की भीख मांगते रहे लेकिन बजरंग दल के गुंडों ने बारी बारी से दोनों युवकों को बेरहमी से पीटते रहे।
- घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पिटाई के शिकार दोनों युवकों और दो अन्य युवकों को थाने ले गई।
- पुलिस ने इस पूरे मामले में मात्र खानापूर्ति करते हुए धारा 151 के तहत पिटाई का शिकार दोनों युवक और पीटने वाले दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की ।