TRENDING TAGS :
SP ऑफिस के अंदर कोतवाल की दबंगई, शिकायत करने आए बुजुर्ग की कर दी पिटाई
प्रदेश मे भले ही योगी राज कायम हो गया हो मगर सपा सरकार के समय से थानों मे तैनात पुलिसकर्मियों के सुर और अकड़ मे परिवर्तन नहीं आया हैं।
बुलंदशहर: प्रदेश मे भले ही योगी राज कायम हो गया हो मगर सपा सरकार के समय से थानों मे तैनात पुलिसकर्मियों के सुर और अकड़ मे परिवर्तन नहीं आया हैं। ताजा मामला बुलंदशहर एसएसपी ऑफिस का है। यहां एक बुर्जग अपनी शिकायत लेकर एसपी सिटी से मिलने आया था। इस बात की जानकारी जब बुलंदशहर कोतवाल को हुई तो वो एसपी ऑफिस पहुंच गया और बुर्जग की पिटाई कर दी।
क्या है पूरा मामला ?
- मामला बुलंदशहर के एसएसपी ऑफिस का है।
- यहां एक बुजुर्ग गोपाल ने देहात कोतवाल अमरेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने एक शिकायती पत्र एसपी सिटी मानसिंह चैहान को दिया।
- गोपल ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि सिपाही अशोक कुमार ने 1600 रूपए और देहात कोतवाली इंस्पेक्टर ने चार हजार रूपए और उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
-साथ ही उसको जेल भेज दिया। पीड़ित एसपी सिटी से इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है।
एसपी सिटी ने मांगी जानकारी
- एसपी सिटी ने देहात कोतवाल से मामले की जानकारी मांगी।
-जब कोतवाल को उनके खिलाफ हुई शिकायत की खबर मिली तो वो एसपी ऑफिस में पहुंच गए और अपना आपा खो दिया।
- कोतवाल ने एसपी सिटी के कार्यालय मे ही पीड़ित गोपाल की पिटाई कर दी, जिसके बाद एसपी सिटी आफिस मे हंगामा मच गया।
-पुलिस ने कर्मियों ने मामले को शांत कराया और दोनों को एसपी सिटी मानसिंह चैहान के सामने पेश किया गया।
-देहात कोतवाल पर बुजुर्ग गोपालदास और महिला ने एसपी सिटी मानसिंह चैहान के सामने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया।
- पूरे मामले मे एसपी सिटी ने आरोपी दारोगा अमरेश बघेल के खिलाफ जांच सीओ सिटी को सौंप कर कार्रवाई की बात की ।
क्या कहना है आरोपी कोतवाल का ?
देहात के कोतवाल अमरेश बघेल ने बताया कि गोपाल के आरोप बेबूनियाद है। उन्होंने उनके साथ कोई मारपीट नही की है। साथ ही यह भी बताया कि गोपाल को जेल भेजा गया था क्योंकि इसके पास से भारी मात्रा में अवैध अस्लहे बरामद हुए थे।
क्या कहते है अधिकारी ?
एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि एसएसपी आफिस में मार पिटाई का गंभीर मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है।
Next Story