×

दयाशंकर सिंह ने दी मायावती को चुनौती, स्वाति से चुनाव लड़कर दिखाएं

By
Published on: 7 Aug 2016 1:27 PM GMT
दयाशंकर सिंह ने दी मायावती को चुनौती, स्वाति से चुनाव लड़कर दिखाएं
X

लखनऊ: बीजेपी से निकाले गए दयाशंकर सिंह ने जेल से रिहा होने का बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती को चुनौती दी है। रविवार को पत्नी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में दयाशंकर सिंह ने कहा- यदि मायावती में हिम्मत है तो 403 सीटों में से किसी भी सामान्य सीट पर मेरी पत्नी से चुनाव लड़कर देख लें।

मेरी मां-बेटी को इंसाफ नहीं मिला

-दयाशंकर सिंह ने कहा-मायवती आज भी कह रहा हूं कि आप टिकट बेचती हैं। इसके अलावा एक शब्द कहा था।

-जो उनके लिए नहीं था। लेकिन लोगों ने कहा तो मैंने उसके लिए माफी मांगी।

-बीजेपी ने मुझे पद से हटा दिया है। मायवती ने मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।

-मैं हर सजा भुगतने के के लिए तैयार हूं। लेकिन सड़कों पर मेरी बूढी मां और नाबालिग बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही गईं।

-लेकिन मेरी मां और बेटी के साथ इंसाफ नहीं हुआ। लोग खुलेआम घूम रहे हैं।

-अखिलेश जी मुस्लिमों के वोट के डर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं।

मायावती के पास कहां से आई हजारों करोड़ की संपत्ति

-दयाशंकर ने कहा- एक आम बढ़ई के घर पैदा हुइ मायवती और उनके भाई का पास हजारों करोड़ की संपप्ति कहां से आई।

-एक होमगार्ड की नौकरी करने वाले नसीमुद्दीन हजारों करोड़ का मालिक कैसे हो गया।

-सरकार सीबीआई जांच कराए तो सब सामने आएगा।

स्वाति ने क्या कहा?

-नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने को एसएसपी बचा रही हैं।

-उसने नारे लगाए थे दयाशंकर अपनी मां-बहन बेटी पेश करो।

-मैंने सीडी भी दी थी। सीओ हजरत गंज ने कहा कि मेरे पास बहुत काम है। मैंने वह सीडी नहीं देखी है।

जमानत पर बाहर हैं दयाशंकर सिंह

-मायावती को अपशब्द कहने के आरोपी दयाशंकर सिंह इस समय जमानत पर हैं।

-मऊ एडीजे-4 कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें 50-50 हजार के मुचलके पर रिहा किया है।

-दयाशंकर सिंह को पिछले दिनों बिहार के बक्सर से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

क्या है पूरा मामला

दयाशंकर सिंह ने मऊ में एक सभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था। इसके खिलाफ बीएसपी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। दयाशंकर सिंह पर एससी-एसटी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

Next Story