TRENDING TAGS :
BSP नेता की पत्नी और 4 बच्चों समेत हत्या, जांच में जुटी पुलिस, लाश की तलाश जारी
दिल्ली के बुराडी में बसपा नेता की चार बच्चों और पत्नि समेत हत्या कर दी गई। सबकी लाश को मेरठ के दौराला क्षेत्र के काली नदी में दबा दिया गया। हत्यारों ने नेता की पत्नी और दो बेटियों को मेरठ लाकर मारा। पु
मेरठ: दिल्ली के बुराडी में बसपा नेता की चार बच्चों और पत्नि समेत हत्या कर दी गई। सबकी लाश को मेरठ के दौराला क्षेत्र के काली नदी में दबा दिया गया। हत्यारों ने नेता की पत्नी और दो बेटियों को मेरठ लाकर मारा। पुलिस ने बंटी और दौराला के समौली गांव निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। देर रात तक दिल्ली पुलिस टीम लाशों को बरामद करने का प्रयास पुलिस करती रही। बता दें कि बसपा नेता के एक बेटे की लाश को बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें ... बसपा सुप्रीमो मायावती आज जाएंगी सहारनपुर, दलितों पर हिंसा के लिए BJP को ठहराया जिम्मेदार
20 अप्रैल को हुए थे लापता
- बुराडी स्थित भगत कॉलोनी के रहने वाले बसपा नेता मुनव्वर की पत्नी सोनिया और चार बच्चे आकिब, शाकिब, आरजू व आर्शी 20 अप्रैल को लापता हो गए थे।
- मुनव्वर ने अपने दोस्तों के साथ थाने जाकर बुराडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
- 20 मई को बंटी ने मुनव्वर के घर जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी ।
-पुलिस की पूछताछ में बंटी ने बताया कि दौराला के समौली गांव के रहने वाले कुछ युवकों को सुपारी देकर मुनव्वर की पत्नि और चार बच्चों को कत्ल कराया है।
- सूत्रों के मुताबिक आरोपी बंटी के यहां समौली के रहने वाले वाजिद पुत्र जहीर काम करता है।
लेनदेन के विवाद पर किया कत्ल
-लेनदेन के विवाद के चलते उनकी हत्या की है। साथियों को 3 लाख की सुपारी दी है।
-वाजिद ने जुल्फिकार, फिरोज, राजा और वाजिद व अन्य के साथ मिलकर मुनव्वर की पत्नी और चार बच्चों का कत्ल कर दिया।
- दिल्ली पुलिस ने समौली गांव में जुल्फिकार, फिरोज, जावेद को गिरफ्तार किया है।
- दिल्ली पुलिस बीती रात(22 मई ) तीनों आरोपियों को लेकर मेरठ पहुंची।
ऐसे रची साजिश
- जनवरी माह में मुनव्वर हसन जेल चले गए थे।
- इसके बाद 20 अप्रैल को बंटी मुनव्वर की पत्नी सोनिया उर्फ इशरत 45, दोनो बेटियों आरजू 18, आर्शी 17 को मुजफ्फरगनर में इशरत की बहन से मिलवाने के बहाने लाया था।
- वहां से लौटते हुए वो दौराला में रूका और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर हत्या कर दी।
- उसके साथियों ने काली नदी के पास में तीनों के शव को दफना दिया।
- बंटी ने दिल्ली जाने के बाद मुनव्वर के बेटे आकिब को फोन कर 23 अप्रैल को बुलाया था।
- साथियों के साथ मिलकर आकिब और साकिब की गला दबाकर हत्या कर दी और मुनव्वर के आॅफिस में ही दोनों के शवों को दफना दिया।
पुलिस के मुताबिक
- सीओ दौराला वीएस वीर कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस मेरठ में आई है।
- तीन लाश दौराला में दफनाने का मामला सामने आया है। अभी लाश बरामद नही हुई है।