TRENDING TAGS :
लो आ गये चुनाव नतीजे: इनको मिली करारी हार, ये बने दिल्ली के धुरंधर
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना लगभग खत्म हो गयी है। वहीं विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की जीत तय हो चुकी है। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में 60 पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत और 9 पर भाजपा की जीत का दावा किया जा रहा है।
जीत गये ये उम्मीदवार:
पटेल नगर से आम आदमी पार्टी के राज कुमार आनन्द जीत गये हैं उन्होंने भाजपा के प्रवेश रतन को 30 हजार 935 वोटों से हराया है।
राजेंद्र नगर से राघव चड्ढा जीत गये हैं उन्होंने 20058 वोटों के अंतर से भाजपा के सरदार आरपी सिंह को हरा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के अनिल वाजपेयी दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से जीत गए हैं। अनिल वाजपेयी करीब 6000 वोटों से चुनाव जीते हैं।
आम आदमी पार्टी की सबसे पहले जीत दिल्ली के सीलामपुर विधानसभा सीट पर हुई।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से जीत गये हैं।
आप उम्मीदवार जरनैल सिंह तिलक नगर सीट से विजय हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Election Result Live: जीत गये केजरीवाल, अब जायेंगे हनुमान मंदिर
बल्लीमारन सीट से आप के इमरान हुसैन की जीत हुई है।
आम आदमी पार्टी के शोएब इकबाल मटिया महल से जीते।
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज जीते।
मोती नगर से आम आदमी पार्टी के शिव चरण गोयल जीते।
सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी के मुकेश अहलावत जीते।
ये भी पढ़ें: AAP का साथ छोड़ने वाले ये नेता: जानें, दिल्ली चुनाव में आज क्या हुआ इनका हाल…
आम आदमी पार्टी की एतिहासिक जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में समर्थकों को संबोधित किया। इस मौके पर कई साथी नेता मौजूद रहे। जैसे ही केजरीवाल मंच पर आये कार्यकर्ताओं ने झूमना और नारेबाजी करना शुरू कर दिया। नारे लगने लगे ‘लगे रहो केजरीवाल’।