×

दूल्हे को दहेज़ में कार मांगना पड़ा महंगा, लड़की वालों ने बना कर बंधक......

Rishi
Published on: 1 April 2017 4:35 PM IST
दूल्हे को दहेज़ में कार मांगना पड़ा महंगा, लड़की वालों  ने बना कर बंधक......
X

मुरादाबाद : देश में दहेज़ जैसी कुप्रथा को लेकर सरकारी और गैर सरकारी जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। लेकिन आम जनमानस है, कि मानता ही नहीं है। बदले में कई बार दूल्हा और बाराती दोनों ही पिट कर लौटते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ मुरादाबाद में, जहाँ दूल्हे और उसके परिजनों को कार की मांग करना महंगा पड़ गया।

ये भी देखें : महिला कांस्टेबल पर फब्बतियां कसना शोहदों को पड़ा भारी, जड़ा थप्पड़

मामला कटघर इलाके का है। जहाँ कार की मांग से दुल्हन का परिवार नाराज हो गया, और उसने दूल्हा और बारात को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दूल्हे और बारात को मुक्त करा थाने लाई। इसके बाद थाने में पंचायत लगी जिसमें दोनों ही पक्षों के बुजुर्ग बैठे और देर रात तक समझौते के प्रयास चलता रहा।

जमाल की बारात रामपुर से कटघर के पीरजादा आई थी। राहतजान ने अपनी बेटी रूबीना की शादी में हैसियत से अधिक खर्च किया था। जमाल तय समय पर बारात लेकर पहुँच गया था। अभी बरात दरवाजे पर ही थी, कि जमाल ने दुल्हन के भाई अब्दुर्रहमान से कहा की जब मनपसंद कार मिलेगी तभी निकाह होगा।

लड़की वालों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माना। इस पर नाराज लड़कीवालों ने जमाल और बारात को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर आई पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, और बारातियों को वहां से अपने घर जाने को कहा। इसके बाद देर रात तक थाने में ही पंचायत चलती रही।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story