TRENDING TAGS :
DGP ने जारी किया सर्कुलर, CUG फोन नहीं उठा तो होगी कार्रवाई
डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश भर के पुलिस अफसरों को सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर के मुताबिक़ पुलिस अफसरों को सीयूजी फोन हमेशा आन रखने की हिदायत दी गई है। ताकि मुसीबत में लोगों को मदद पहुंचाई जा सके। डीजीपी ने अफसरों से कहा है, कि सीयूजी मोबाइल24 घंटे स्विच आन मोड पर रखा जाये और किसी भी दशा में स्विच आफ न किया जाये।
लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश भर के पुलिस अफसरों को सर्कुलर जारी किया है।सर्कुलर के मुताबिक़ पुलिस अफसरों को सीयूजी फोन हमेशा आन रखने की हिदायत दी गई है।ताकि मुसीबत में लोगों को मदद पहुंचाई जा सके। डीजीपी ने अफसरों से कहा है, कि सीयूजी मोबाइल24 घंटे स्विच आन मोड पर रखा जाये और किसी भी दशा में स्विच आफ न किया जाये।
सीयूजी मोबाइल पर आने वाली हर इन्कमिंग काल को रिसीव किया जाये। और अगर किन्ही वजहों से इन्कमिंग काल को रिसीव न किया जा सके तो मौक़ा मिलते ही काल बैक कर बात की जाये। डीजीपी ने अपनी चिठ्ठी में यह भी लिखा है कि पुलिस अफसरों के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि उनके अधीन नियुक्त सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी भी अपना सीयूजी फोन हमेशा आन रखें और उन पर आने वाली प्रत्येक काल को रिस्पांड किया जाए।
प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में पुलिस अफसरों के सीयूजी फोन बंद मिलने की शिकायत पर डीजीपी ने यह सर्कुलर जारी किया है। इसके आलावा आये दिन बिना परमिशन जिला छोड़ने वाले अफसरों को हिदायत दी गई है कि बिना परमिशन किसी भी हालत में अफसर मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।