×

आजमगढ़ से डिम्पल हो सकती हैं सपा की उम्मीदवार!

सपा पूर्वांचल में आजमगढ़ को छोड़ना नहीं चाह रही है, इस सीट को बचाये रखने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवार के ही किसी सदस्य को यहां से चुनाव मैदान में उतारने की सोच रहे हैं, जिसमें सांसद तेज प्रताप यादव और डिम्पल यादव के नाम कयास लगाया जा रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 6 March 2019 10:11 PM IST
आजमगढ़ से डिम्पल हो सकती हैं सपा की उम्मीदवार!
X
डिंपल यादव की फ़ाइल फोटो

धनंजय सिंह

लखनऊ: समाजवादी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरह पूर्वांचल में अपने दबदबे को समाप्त नहीं करना चाह रही है। पूर्वांचल की राजनीति में पहली बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव 2014 के लोक सभा में आजमगढ़ से सांसद चुने गए थे। इस बार मुलायम दो जगह से जीते थे बाद में मैनपुरी सीट उन्होंने अपने भतीजे तेज प्रताप सिंह के लिए छोड़ दी थी। लेकिन इस बार मुलायम सिंह यादव के 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से नहीं लड़ने के ऐलान से सपा जिला इकाई में कई दावेदार सामने आ गये हैं।

सपा पूर्वांचल में आजमगढ़ को छोड़ना नहीं चाह रही है, इस सीट को बचाये रखने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवार के ही किसी सदस्य को यहां से चुनाव मैदान में उतारने की सोच रहे हैं, जिसमें सांसद तेज प्रताप यादव और डिम्पल यादव के नाम कयास लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल से निराश मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ सीट जीतकर पार्टी की लाज बचाई थी लेकिन इस बार वह इस सीट पर लड़ना नहीं चाहते। सपा-बसपा के गठबंधन में यह सीट भी सपा के खाते में गयी है लेकिन पार्टी के लिए समस्या यह है कि जिला स्तर पर दावेदारों की संख्या काफी है। दावेदारों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व एमएलसी बलराम यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव हैं।

सूत्रों की मानें तो गुटबाजी दूर करने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव घर से ही उम्मीदवार तय करने पर विचार कर रहे हैं। पहले चर्चा थी कि यहां से अखिलेश यादव या तेजप्रताप यादव लड़ेंगे लेकिन अखिलेश का कन्नौज, मुलायम सिंह यादव का मैनपुरी से लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में सांसद तेजप्रताप यादव और डिंपल यादव के लिए पार्टी को नई सीट तय करनी है।

वर्ष 2018 में तेज प्रताप यादव की सक्रियता आजमगढ़ में बढ़ी तो कयास लगने शुरू हो गये कि पार्टी उन्हें यहां से चुनावी समर में उतार सकती है। आजमगढ़ के दौरे पर आये तेज प्रताप यादव ने कहा भी था कि पार्टी उन्हें जहां से टिकट देगी वहां से वे चुनाव लड़ेंगे।

चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक घटनाक्रम भी तेजी के साथ बदला और कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका को जब पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी बढ़ गया। प्रियंका के पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त होने और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखने के बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपना पैंतरा बदल दिया है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो अब समाजवादी पार्टी यहां से तेज प्रताप यादव की जगह डिम्पल यादव को ही टिकट देने पर विचार कर रही है। पार्टी नेताओं का तर्क है कि डिम्पल के आने से पार्टी की यह सीट सौ फीसदी कब्जे में होगी, वहीं प्रियंका के प्रभाव को पूर्वांचल में कम भी किया जा सकता है।

राजनीतिक पंडितों का भी मानना है कि वैसे तो पूर्वांचल सपा और बसपा का गढ़ रहा है लेकिन सपा-बसपा के बीच गठबंधन के बाद दोनों पार्टियां एक-एक सीट पर काफी सोची समझी रणनीति के तहत उम्मीदवार तय करने में लगी हैं ताकि वे अपनी पुरानी सीटों पर फिर से कब्जा कर सकें। इसलिए पार्टी इस सीट को बचाये रखने और स्थानीय स्तर पर गुटबाजी को रोकने के लिए एक बार फिर अपने ही परिवार से किसी भी सदस्य को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा से विधायक संग्राम यादव का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हम लोग मिले थे और उनसे खुद वहां से चुनाव लड़ने की मांग की थी इस सीट से किसी बड़े नेता के चुनाव लड़ने से कई सीटों पर असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें...अमर सिंह नहीं लड़ेंगे आजमगढ़ से चुनाव, मोदी—योगी के लिए करेंगे कैंपेन

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story