TRENDING TAGS :
BJP नेता और दरोगा के बीच दंगल, जमकर हुई फायरिंग, स्थानीय लोगों में दहशत
न्यू आगरा थाना क्षेत्र के रोशन बाग दयाल बाग में मंदिर में पूजा कर रहे एक दरोगा को एक हिंदूवादी नेता को जूते पहनकर मंदिर में आने से रोकना भारी पड़ गया।
आगरा : न्यू आगरा थाना क्षेत्र के रोशन बाग दयाल बाग में मंदिर में पूजा कर रहे एक दरोगा को एक हिंदूवादी नेता को जूते पहनकर मंदिर में आने से रोकना भारी पड़ गया। नेता ने अपने साथियो सहित कुछ देर बाद दरोगा के घर पर हमला बोल दिया और दरोगा और उसके परिवारीजनो के साथ जमकर मारपीट की।
- थाना न्यू आगरा के रोशन बाग दयाल बाग में स्थित मंदिर मे जी आर पी में तैनात दरोगा मुकेश कुमार पूजा कर रहे थे।
-उसी समय वहां क्षेत्रीय हिंदूवादी नेता अरविन्द चौहान जूते पहन कर अंदर आ गया जिसका मुकेश कुमार ने विरोध किया।
- विरोध करने पर गुस्साए हिंदूवादी नेता ने मुकेश के साथ अभद्रता की।
- मंदिर में मौजूद लोगो ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया। मगर कुछ देर बाद ही नेता अरविन्द अपने साथियो के साथ दरोगा मुकेश के घर पहुंचा और पथराव शुरू कर दिया।
- जब दरोगा घर से बाहर निकले तो उनके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं वहां दबंग नेता ने फायरिंग भी शुरू कर दी जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
संघ कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस में तैनात दरोगा मुकेश गौतम आएदिन क्षेत्र में दबंगई करते हैं जिसका विरोध उन्होंने दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिसकर्मी ने RSS कार्यकर्ताओं के साथ न केवल मारपीट की बल्कि सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग की और अपनी बात कहने के लिए जब आरएसएस कार्यकर्त्ता थाने आए तो खाकी ने खाकी का साथ दिया। पुलिस में दरोगा का साथ देकर संघ के कार्यकर्ताओं को हवालात में डाल दिया जिसके बाद भाजपाइयों में आक्रोश फ़ैल गया।
-एसपी सिटी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।