TRENDING TAGS :
हर सोमवार को मिलेगा बलरामपुर अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिव्यांगों पर मेहरबान होते दिख रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर अब हर सोमवार (26 फरवरी) को बलरामपुर अस्पताल में दिव्यांगों को उनका प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। हर बुधवार और शुक्रवार को आयोजित होने वाले दिव्यांग बोर्ड को हर हाल में दिव्यांगों को प्रमाण पत्र मिलेगा।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिव्यांगों पर मेहरबान होते दिख रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर अब हर सोमवार (26 फरवरी) को बलरामपुर अस्पताल में दिव्यांगों को उनका प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। हर बुधवार और शुक्रवार को आयोजित होने वाले दिव्यांग बोर्ड को हर हाल में दिव्यांगों को प्रमाण पत्र मिलेगा।
लखनऊ क्षेत्र के सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मुख्यंमत्री ने मामले का संज्ञान में लिया और उनकी ओर से यह पहल हुई है। उनकी ओर से आदेश मिलने के बाद यह नई व्यवस्था लागू की गई है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को उनका प्रमाण पत्र बलरामपुर अस्पताल के विज्ञान भवन में सुबह 10 बजे से प्रत्येक सोमवार को बांटा जाएगा। इसलिए प्रार्थी जिन्होंने भी दिव्यांग की सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है, उनके लिए यह अच्छी खबर है। यह आदेश 26 फरवरी से लागू किया गया है।