×

VIDEO: कांग्रेसियों ने फेंके अंडे-टमाटर, स्वामी बोले-SC में जाऊंगा

Admin
Published on: 27 Feb 2016 6:58 AM GMT
VIDEO: कांग्रेसियों ने फेंके अंडे-टमाटर, स्वामी बोले-SC में जाऊंगा
X

कानपुर: सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को नवाबगंज के एसडी कॉलेज में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। जब उनका काफिला सर्किट हॉउस से निकलकर माल रोड के नरौना चौराहे पहुंचा तभी कांग्रेसियों की भीड़ ने उनके काफिले को रोका। कांग्रेसियों ने सुब्रमण्यम स्वामी की कार पर अंडे, टमाटर और कूड़ा फेंका। स्वामी गाड़ी के अंदर थे इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, अब्दुल मन्नान, मो. हाशिम, पवन गुप्ता समेत करीब दो दर्जन लोगों ने स्वामी को काले झंडे भी दिखाए। भीड़ को रोकने के लिए सीआरपीएफ को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जिसमें हर प्रकाश अग्निहोत्री समेत कई नेता जख्मी हो गए।

सुप्रीम कोर्ट को बताएंगे स्वामी

बाद में स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि नेशनल हेराल्ड केस के सात आरोपियों के प्रतिनिधियों ने विरोध किया है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे से सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराएंगे।

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट

क्यों हैं सुब्रमण्यम से नाराज ?

-सोनिया गांधी और राहुल गांधी सुब्रमण्यम स्वामी की वजह से कानूनी पचड़े में हैं।

-नेशनल हेराल्ड केस में दोनों को पटियाला हाउस कोर्ट में भी पेश होना पड़ा था।

-इसके अलावा सुब्रमण्यम स्वामी पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ भी हमलावर रहते हैं।

-जेएनयू मामले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने बयान में जेएनयू के स्टूडेंट्स और टीचर्स को नक्सली करार दिया।

-उन्होंने कहा-जेएनयू में नक्सली, जेहादी और लिट्टे वाले रहते हैं। राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था।

जेएनयू पर स्वामी ने क्या कहा था?

-जेएनयू को कम से कम चार महीनों के लिए बंद कर देना चाहिए। दोबारा खुलने पर छात्रों से एफिडेविट लिया जाना चाहिए कि वो भारतीय संविधान को सर्वोपरि मानेंगे। जेएनयू भारत विरोधी है।

-जेएनयू के बहुत से प्रोफेसरों ने डरकर बोलना शुरू कर दिया है। उन्हें डर इसलिए लग रहा है, क्योंकि सरकार अब उनकी तरफ ज्यादा संवेदनशील हो गई है।

-कम्युनिस्टों ने 1940 में कहा था कि भारत एक राष्ट्र नहीं है। उन्हें पश्चिमी ताकतों से फंडिंग होती है।

-फ्रीडम ऑफ स्पीच संविधान में सीमाओं के दायरे में रहनी चाहिए।

-राहुल गांधी का आईक्यू बहुत कम है।

सोनिया राहुल पर क्या आरोप?

-बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस 2012 में कोर्ट में केस दायर किया।

-उनका आरोप है कि कांग्रेस ने पॉलिटिकल फंड का गलत इस्तेमाल किया।

-राहुल और सोनिया गांधी ने यंग इंडियन कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड को 90 लाख का लोन दिया।

-इसके बदले नेशनल हेराल्ड की देशभर में मौजूद 2000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी हथिया लिया।

अधिवक्ताओं ने भी किया विरोध

-बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नरेश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाजपा नेता का विरोध किया। -'स्वामी शर्म करो' की तख्तियां लिए वकीलों ने नवाबगंज चैराहे पर प्रदर्शन किया।

-कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तरह भाजपा ने स्वामी को छूट दे रखी है।

जिलाध्यक्ष ने कहा, कराएंगे केस दर्ज

इस मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि इस तरह काफिले पर सड़े अंडे, टमाटर और कूड़ा फेंकना संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस हरकत में सपा की मिलीभगत के चलते पुलिस ने भी एक्शन नहीं लिया। सर्किट हाउस से निकलने के पहले एसपी पूर्वी सोमेन वर्मा को सूचना दी गई थी। कांग्रेसियों के खिलाफ शिकायत केस दर्ज कराएंगें।

नीचे देखिए, कुछ और तस्वीरें...

car-02

car-03

Admin

Admin

Next Story