×

कार-ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, लौट रहे थे बेटी का तिलक चढ़ाकर

Admin
Published on: 24 April 2016 5:38 AM GMT
कार-ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, लौट रहे थे बेटी का तिलक चढ़ाकर
X

कानपुर देहात: अकबरपुर थानाक्षेत्र में आने वाले नेशनल हाइवे पर रविवार को कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में सवाल सात लोगों की मौके पर हो मौत हो गई। वहीं, दो में से एक घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

क्या है पूरा मामला ?

-फतेहपुर रोशनाई के रहने वाले मान सिंह अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने इटावा गए थे।

-नेशनल हाइवे पर गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

-कार में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

-जिंदा बचे दो लोगों को इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

-इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें...VIDEO: महिला SI की कार में लगी मामूली टक्कर, स्टूडेंट्स पर चली लाठियां

death

ये हुए हादसे का शिकार

-कल्याण सिंह, मान सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राहुल, और तीन बच्चे( शिवानी, सनी सिंह और कर्चन) की मौके पर ही मौत हो गई।

-राधा गंभीर हालत में कानपुर अस्पताल में भर्ती है।

-पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें...स्कूटी चलाते समय मोबाईल पर बात करना पड़ा भारी, ट्रक से टक्कर में मौत

घंटों फंसे रहे कार में

-मान सिंह के मामा शंभु सिंह ने बताया कि सब तिलक चढ़ाकर कार से लौट रहे थे

-तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।

-रात का वक्त होेने की वजह से कोई मदद करने नहीं आ सका।

-नहीं तो सबको बचाया जा सकता था। कई घंटे तक सभी कार में फंसे रहे।

-वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में पुलिस को सूचना दी।

-तब पुलिस ने सबको बाहर निकाला, तब तक सात लोग मर चुके थे।

police

सुबह हुए हादसे को कुछ घंटे ही बिते थे कि वहीं बिधनू थाना क्षेत्र के हरबसपुर के पास ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस पलट गई। इसमें दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुन कर दौड़े ग्रामीणों ने घयालों को बाहर निकाला। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घयालों को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

bus

क्या है मामला?

-रोडवेज बस झकरकटी बस अड्डे से यात्रियों को लेकर महोबा के लिए निकली थी।

-बस हरबसपुर के पास पहुंची तो एक ट्रक ने ओवर टेक किया।

-उसकी टक्कर बस को लग गई, जिससे वह अनियंत्रित हो कर पलट गई।

-बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई।

-पास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला।

pidit

ये हुए गंभीर रूप से घायल

आशीष ,शिव प्रसाद ,आशा ,सुनीता ,अनिल ,संगीता ,सुरेश ,अभिलाषा ,तेजस्वी ,संकर ,पूजा ,विनोद ,प्रसान्त ,गणेश ,गोपाल ,कामिनी यह यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

Admin

Admin

Next Story