×

शिक्षक स्नातक MLC और खंड शिक्षक चुनाव आज, मतपेटी में कैद होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

sujeetkumar
Published on: 3 Feb 2017 11:29 AM IST
शिक्षक स्नातक MLC और खंड शिक्षक चुनाव आज, मतपेटी में कैद होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
X

शिक्षक स्नातक एमएलसी और खंड शिक्षक चुनाव के लिए मतदान करते लोग

कानपुर: शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए शुक्रवार (3 फरवरी) को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। चुनाव में शिक्षक और स्नातक एमएलसी के लिए 13-13 प्रत्याशी मैदान में है। वोटिंग के लिए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिसमें 73 सेक्टर और 35 जोन मजिस्ट्रेट लगाएं गए हैं। जो कानपुर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले की निगरानी करेंगे। तीनो जिलों में खंड स्नातक चुनाव के लिए 1 लाख 34 हजार 711 वोटर हैं। वहीं खंड शिक्षक चुनाव के लिए 18 हजार 707 वोटर हैं।

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी

चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होनी है, लेकिन सुबह के वक्त मतदान केंद्रों पर बने बूथों में सन्नाटा पसरा रहा। खंड स्नातक चुनाव के लिए कानपुर में 183 बूथ बनाएं गए हैं। जिसमें 97 केंद्र और 107759 वोटर्स है।

क्या कहते है आंकड़े

कानपुर देहात में 14 बूथ है, 14 केंद्र और 14226 वोटर्स है। उन्नाव में 53 बूथ बनाए गए है। जिनमें 27 केंद्र और 12726 वोटर्स है। इसके साथ ही खंड शिक्षक चुनाव के लिए कानपुर में 63 बूथ बनाए गए है। जिनमें 63 केंद्र के साथ ही 11989 वोटर्स है। कानपुर देहात में 14 बूथ और 14 केंद्र बनाए गए है। जिसके लिए 2275 वोटर्स है। उन्नाव में भी 21 बूथ और 20 केंद्र बनाए गए है, जिसमें 3943 वोटर्स है।

भरी मात्रा फोर्स भी तैनात की गई

2014 में हुए उपएमएलसी चुनाव में बीजेपी से अरुण पाठक ने मानवेन्द्र स्वरूप को हराया था। इस बार भी चुनाव में अरुण पाठक और मानवेन्द्र स्वरूप के बीच लड़ाई है, सभी मतदाता केन्द्रों के बहार दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने बस्ते में भरकर मतदान पर्ची देने में लगे हुए हैं। शांतिपूर्ण ठंग से चुनाव संपन्य कराने के लिए भरी मात्रा फोर्स भी तैनात की गई है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story