TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव से पहले पिछड़ा वर्ग के बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर रोजगार देगी योगी सरकार
सहारनपुर: चुनावी साल में पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों को सरकार की ओर से सौगात दी गई है। पिछड़ा वर्ग के हुनरमंद छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें सरकार की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इतना ही नहीं, गांव में ही लघु उद्योग लगाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाएगी। शासन की ओर से डीएम और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, इस बार रेप की घटनाओं के बीच आए भगवान राम
वहीं, उद्यमिता विकास संस्थान की ओर से इन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में पिछड़ा वर्ग के 18 साल से 45 साल तक की उम्र के युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने के लिए युवक-युवतियां शहर के जिला उद्योग केंद्र से आवेदन पत्र ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: इस दिन बेटी मरियम संग मुल्क लौटेंगे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
बेरोजगार युवा युवती प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी लघु उद्योग या काम लगा सकेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर मे युवक युवतियों को बकायदा प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। सरकार की ओर से प्रशिक्षण शिविर का जिम्मा उद्यमिता विकास संस्थान को देते हुए नोडल बनाया गया है।
महिलाओं और दिव्यांगों को तवज्जो
शासन की ओर से डीएम और मुख्य विकास अधिकारी को जारी किए गए शासनादेश में साफ तौर पर कहा गया है इन प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं और दिव्यांगों को तवज्जो दी जाए। प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं और दिव्यांगों का आरक्षण का लाभ दिया जाए। प्रशिक्षण का समय दो-दो सत्रों में चार चार माह की होगी।
ये मिलेगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण शिविर में बिजली मिस्त्री, बढई, प्लंबरिंग, सुरक्षा गार्ड, दुपहिया वाहन रिपेयरिंग, ट्रैक्टर रिपेयरिंग, मेडिकल नर्सिंग, कालीन व दरी बुनाई, टेलरिंग, साड़ियों की कढ़ाई, राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रशिक्षण शिविर में स्टेशनरी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
छोटे कामों के लिए मदद देगी सरकार
इस योजना में सबसे खास ये है कि कक्षा आठ पास करने वाले युवा भी रोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षण से योजना के अवसर पैदा होंगे इसके साथ ही छोटे उद्योग लगाने के लिए सरकार की ओर से मदद भी की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी बोले
मुख्य विकास अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि जिले में जल्द प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे। शासन की ओर से निर्देश जारी हो चुके है जिसकों लेकर तैयारी की जा रही है।