×

Etah News: वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की बैठक सम्पन्न, मानसून से पहले वृक्षारोपण की तैयारियों के निर्देश

Etah News: शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर जोर देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया जाए।

Sunil Mishra
Published on: 27 Feb 2025 8:48 PM IST
Etah News: वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की बैठक सम्पन्न, मानसून से पहले वृक्षारोपण की तैयारियों के निर्देश
X

Etah News

Etah News: जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आगामी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य के अनुसार सभी विभाग अपनी माइक्रो प्लान एवं कार्ययोजना मार्च के प्रथम सप्ताह में वन विभाग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मानसून शुरू होने से पहले ही वृक्षारोपण की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इस दौरान विशेष रूप से नीम, पीपल, बरगद, सहजन, बेल, आंवला और आम जैसे छायादार, औषधीय एवं फलदार वृक्षों के रोपण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया जाए। इसके अलावा, जिले की नर्सरियों में उत्तम गुणवत्ता के पौधों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समय से तैयारी करने को कहा गया।

शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर जोर देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया जाए। बच्चों को अपने घरों, पार्कों, खाली स्थानों और सड़कों के किनारे वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। विद्यालयों में वृक्षों की उपयोगिता पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएं और अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए।

बैठक में नगरीय क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) पर भी चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कूड़े के उचित निस्तारण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि बिना शोधित किए किसी भी नाले का पानी नदियों में न डाला जाए और गंगा सहित अन्य नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनाई जाए।

इस बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेखा मिश्रा, जिला गंगा समिति के डीपीओ आर. एन. गौर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डीएफओ के. सुंदरेशा द्वारा किया गया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story