×

Etah News: पहली पत्नी के रहते पति ने रचाई दूसरी शादी, न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता

Etah News: नेहा ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में मिरहची थाना क्षेत्र के नगला दत्ती निवासी शैलेन्द्र से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही शैलेन्द्र का व्यवहार बदल गया और वह नेहा के साथ विभिन्न प्रकार से लगातार उत्पीड़न करने लगा।

Sunil Mishra
Published on: 9 Jun 2025 8:54 PM IST
Etah News: पहली पत्नी के रहते पति ने रचाई दूसरी शादी, न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता
X

पहली पत्नी न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता  (photo: social media )

Etah News: कोतवाली बागवाला क्षेत्र के नगला सुंदर खड़ौआ गांव निवासी नेहा ने अपने पति शैलेन्द्र पर दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी श्याम नारायण सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। नेहा ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में मिरहची थाना क्षेत्र के नगला दत्ती निवासी शैलेन्द्र से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही शैलेन्द्र का व्यवहार बदल गया और वह नेहा के साथ विभिन्न प्रकार से लगातार उत्पीड़न करने लगा।

तो नेहा ने वर्ष 2021 में शैलेन्द्र के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा कोर्ट में दर्ज करा दिया गया , जो अभी तक विचाराधीन है। इस बीच 8 जून 2025 को शैलेन्द्र ने गांव गढ़ी बेंदुला की रहने वाली एक महिला रश्मि से दूसरी शादी कर ली, जिसकी जानकारी नेहा को कुछ समय बाद मिली।

नेहा का आरोप है कि उसने जब इस संबंध में बागवाला पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और उसे इधर-उधर भटकाते रहे। पुलिस की निष्क्रियता से आहत नेहा न्याय की आस में थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। अंततः परेशान हो कर नेहा अपने परिजनों के साथ एसएसपी श्याम नारायण सिंह के कार्यालय पहुंची और पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग का एक प्रार्थना पत्र दिया।

दूसरी शादी करना कानूनन अपराध

नेहा ने बताया कि पहली पत्नी को बिना तलाक के दूसरी शादी करना कानूनन अपराध है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय दिलाने की मांग करते हुए कहा कि उसे इंसाफ चाहिए ताकि भविष्य में किसी और महिला के साथ ऐसा न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह ने महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story