TRENDING TAGS :
Etah News: RSS व विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन, 11 बिन्दुओं पर हुआ मंथन
Etah News: 500 वर्ष पूर्व हमारे बुजुर्गों की लड़ाई को मौजूदा भाजपा सरकार में खत्म कर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कर पाए हैं। अभी मंदिर में दर्जनों कार्य बाकी है, जिन्हें वर्ष 2026 तक पूर्ण कराया जाएगा।
आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन (photo: social media )
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में आज एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू धर्माबलंबी अपने पुराने सनातन धर्म को बचाने व सुरक्षित करने के लिए पांच चीजों पर ध्यान दे तो हिंदू धर्म पर हो रहे अत्याचार अपने आप खत्म हो जायेगे। 500 वर्ष पूर्व हमारे बुजुर्गों की लड़ाई को मौजूदा भाजपा सरकार में खत्म कर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कर पाए हैं। अभी मंदिर में दर्जनों कार्य बाकी है, जिन्हें वर्ष 2026 तक पूर्ण कराया जाएगा। उक्त संबोधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य आजीवन ट्रस्टी दिनेश जी द्वारा नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज में आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किये गये।
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में मौजूदा समय मे संयुक्त कुटुंब एवं संगठित परिवार को महत्व नहीं देते हैं। अब अकेले रहना पसंद करते हैं। जिसके चलते अन्य लोग हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। अपने परिवार और कुटुंबू को संगठित करना चाहिए ताकि बाहरी व्यक्ति कोई उसे पर अत्याचार न कर सके। प्रत्येक व्यक्ति अपनी मानसिकता को बदले। अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा अवश्य दें घर में तुलसी का पौधा लगाए दरवाजे पर भगवान की मूर्ति के साथ अपने घर में मौजूद देवी देवताओं को प्रत्येक दिन प्रणाम करें। गीता और रामायण भागवत का एक पाठ प्रत्येक दिन अवश्य करें।
हिंदू धर्म में कोई छुआछूत नहीं
उन्होंने बताया कि पहले हिंदू धर्म में कोई छुआछूत नहीं थी। सिर्फ पवित्रता एवं अपवित्रता थी। लेकिन मुगलों ने और अंग्रेजों ने हिंदू धर्म में विषमता पैदा करने के लिए छुआछूत उत्पन्न कराई। पहले एक शमशान हुआ करता था। एक पानी का घाट हुआ करता था। मंदिरों में भी प्रत्येक हिंदू जाते थे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए हमें प्रत्येक हिंदू को संगठित करने का प्रयास करना होगा।
पर्यावरण का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पर्यावरण को बिगाड़ने में अमेरिका और यूरोप का सबसे बड़ा हाथ है। पर्यावरण का 80% हिस्सा इनके द्वारा बिगड़ गया है। भारत की इसमें हिस्सेदारी न के बराबर है। प्रत्येक भारतीय हिंदू को देशभक्ति बनने के लिए 11 बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना होगा। जिसमें पराए धन पराई स्त्री पर बुरी नजर नहीं डालनी होगी सभी को समान दृष्टि से देखना होगा प्रत्येक भारतीय को स्वदेशी पर जोर देना होगा। हमें ऐसी चीजों पर निर्भर नहीं रहना होगा।
ये सभी मौजूद थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण बंसल एवं संचालन प्रवक्ता श्याम बिहारी तिवारी ने किया। इस दौरान पूर्व एमएलसी प्रत्येंद्र पाल सिंह, पूर्व विधायक कुबेर सिंह अंगरिया, पूर्व विधायक मिथिलेश अगरिया, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शिवांग गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय, राजीव सिंघल, पम्मी ठाकुर, चेयरमैन महेशपाल सिंह,वीरेंद्र प्रताप सिंह संतोष, चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव वर्मा,जेपी सिंह, विनोद धनगर, निर्मल अग्रवाल, अटल बिहारी वार्ष्णेय, ओम प्रताप सिंह बॉबी, आशु ठाकुर, बीएल कुशवाह, राहुल प्रताप सिंह सुधा गुप्ता, राजकुमारी वार्ष्णेय आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge